TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

नए साल पर आर्मी अस्पताल के पास धमाका, नालागढ़ में दहशत, प्रत्यक्षदर्शी ने बताई आंखों देखी

Himachal Nalagarh Blast: नए साल के पहले दिन आर्मी अस्पताल के पास बड़े धमाके की खबर है. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में यह धमाका हुआ, धमाके से आसपास की बिल्डिंगों के शीशे टूट गए. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुला घटनास्थल को सील कर दिया है.

Himachal Nalagarh Blast: 'धमाके की गूंज ऐसी थी कि 16 मिलीमीटर मोटाई के शीशे भी टूट गए, आर्मी अस्पताल में बनी सेना कैंटीन की खिड़की को भी नुकसान पहुंचा ', यह दावा बम धमाके के प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस के सामने किया. बम धमाका नए साल के पहले दिन सुबह करीब 10 बजे हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ पुलिस स्टेशन के पास हुआ. घटनास्थल के पास नालागढ़ का पुलिस थाना भी है. धमाके की खबर मिलते ही टीम के साथ एसपी बद्दी विनोद धीमान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. करीब 400-500 मीटर तक धमाके की तेज आवाज सुनाई दी और आर्मी अस्पताल समेत आसपास की बिल्डिंगों के शीशे टूट गए.

यह भी पढ़ें: बिहार में IPS तबादलों को लेकर सियासी और प्रशासनिक टकराव, प्रमोशन मिला पर कुर्सी नहीं बदली

---विज्ञापन---

सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी पुलिस

नालागढ़ पुलिस स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया. बद्दी एसपी विनोद धीमान ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने विभिन्न स्थानों से नमूने एकत्र किए हैं. बद्दी एसपी विनोद धीमान ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही कारण और इसमें शामिल रसायन का पता चलेगा. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें कोई ईमेल या धमकी भरा फोन नहीं आया और प्रथम दृष्टया विस्फोटकों से संबंधित कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है.

---विज्ञापन---

पेंट या अन्य सामग्री से विस्फोट होने की भी संभावना

एसपी विनोद धीमान ने आगे कहा कि इस इलाके में काफी मात्रा में कबाड़ भी जमा है और पेंट या अन्य सामग्री से विस्फोट होने की भी संभावना है. उन्होंने कबाड़ व्यापारियों को लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया. एसपी ने लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की सूचना देने की अपील करते हुए कहा कि इलाके में दहशत का माहौल नहीं है और "चिंता करने की कोई बात नहीं है".

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के लिए तस्वीर साफ, अंतिम रिपोर्ट जारी, जानें कहां-कितने नामांकन


Topics:

---विज्ञापन---