---विज्ञापन---

हरियाणा में नशा छुड़वाने की अनोखी पहल, नशा बेचने और खरीदने वालो को पंडित दिलाएंगे कसम

Unique Initiative To Drug Addiction: नशे को पूर्णरूप से खत्म करने के लिए करनाल पुलिस अभियान चलाएगी। जिसमें लोगों को पंडित के द्वारा कसम दिलाई जाएगी।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Dec 19, 2023 18:28
Share :

Unique Initiative To Drug Addiction: करनाल नशा के चलन को समाज से बाहर करने के लिए पुलिस अब अनोखी पहल शुरू कर रही हैं, नशा करने तथा नशा बेचने वालों से लोटा नूण अर्थात लोटे में नमक डलवाकर शपथ दिलाई जाएगी। उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदारी का असहास दिलाया जाएगा। यही नहीं शपथ दिलाने के साथ ही एक पंडित द्वारा लौटा नूण की शपथ के बारे में विस्तार बताया जाएगा कि धर्म में शपथ लेकर तोडने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

नशामुक्त शहर के लिए समाज जिम्मेदारी निभाएं

इस कार्य के पीछे पुलिस का मकसद सामाजिक दायरा बढ़ाकर नशा तस्करी करने वाले व इस कृत्य में शामिल लोगों के बारे में पुलिस को सूचित करना है। जिससे वार्ड, ग्राम स्तर से लेकर शहरी स्तर तक नशा के खिलाफ जागरूकता मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करना है। जो अपने आसपास नशा करने वाले व नशा की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस को सूचना देकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाएं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: न बैंड बाजा न बारात, ऑफिस आए साइन किए और हो गया विवाह, डॉक्टर और ग्राफिक डिजाइनर ने रचाई अनोखी शादी

दिलाई जाएगी शपथ

नई पहल करनाल से शुरू की जाएगी, नई पहल हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक ओपी सिंह के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में शुरू की जाएगी। नई पहले का उदेश्य है कि जिस प्रकार पुराने समय में नूण लौटे अर्थात लोटे में नमक डालकर शपथ दिलाई जाती थी। शपथ लेने के बाद लोग अपनी शपथ पर कायम रहते थे। क्योंकि मान्यता थी कि जो लोग नूण लौटे में डालकर शपथ ले लेते हैं, वे अपनी जुबान से नहीं फिरेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: I.N.D.I.A. गुट में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का कोई रोल नहीं प्रशांत किशोर ने क्यो कहा ऐसा?

कार्यक्रम के लिए की गई टीमें गठित

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि नई पहल की शुरूआत की जा रही है, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक ओपी सिंह के नेतृत्व शुरू की जाएगी। कार्यक्रम के लिए टीमें गठित की जा चुकी हैं। टीमें वार्ड अर्थात हर गली तक पहुंचंगी।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Dec 19, 2023 06:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें