---विज्ञापन---

लिव-इन पार्टनर ने सेक्स से किया इनकार तो स्क्रू ड्राइवर से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में युवती पर जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक हमले की वजह बेहद हैरान कर देनी वाली है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक शख्स इस युवती का लिव इन पार्टनर है। जहां […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 20, 2023 12:10
Share :

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में युवती पर जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक हमले की वजह बेहद हैरान कर देनी वाली है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक शख्स इस युवती का लिव इन पार्टनर है। जहां तक वजह की बात है, फिजिकल रिलेशन से इनकार करने पर लिव इन पार्टनर पर यह हमला किया गया है। बहरहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

  • कन्नौज के रहने वाले शिवम के साथ काफी दिनों से लिव इन में थी 28 साल की युवती, शादीशुदा होने के बावजूद दे रहा था उससे शादी का झूठा झांसा

हमले के आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले शिवम के रूप में हुई है। इस बारे में पुलिस को दिए बयान में 28 साल की युवती ने बताया कि वह शिवम की सहवासी (Live In Partner) है। बहुत दिनों से शिवम उसका शोषण कर रहा था। हालांकि पहले संबंध सहमती से थे, लेकिन बाद में पता चला कि शिवम शादीशुदा है और शादी का झूठा झांसा देकर उसका इस्तेमाल कर रहा है।

---विज्ञापन---

घायल युवती की मानें तो इससे पहले कि वह शिवम से इस मसले पर बात कर पाती, गुरुवार को शिवम ने फिर से फिजिकल रिलेशन बनाने की कोशिश की, लेकिन उसने (घायल युवती ने) इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। जिद पर अड़ा शिवम तैश में आकर स्क्रू ड्राइवर उठाकर उस पर टूट पड़ा। गर्दन पर वार करके लिव इन पार्टनर को बुरी तरह से घायल करके शिवम मौके से भाग गया।

---विज्ञापन---

दूसरी तरफ घायल युवती ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। इस बारे में एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस ने घायल युवती के बयान पर गुरुग्राम थाना सदर में केस दर्ज करके नाहरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी उप-निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई में आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी स्क्रू ड्राइवर से हमला की घटनाएं आ चुकी हैं सामने

स्क्रू ड्राइवर से हमले का ऐसा ही एक मामला पिछले साल दिसंबर में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से भी सामने आया था, जब एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय महिला की स्क्रू ड्राइवर से बेरहमी से हमला करके हत्या कर दी थी। पुलिस ने कहा था कि हमला तब हुआ जब महिला ने उस व्यक्ति से बात करने से इनकार कर दिया। इनकार से गुस्साए आरोपी ने उस पर 51 बार चाकू से हमला किया। इसके अलावा दो महीने पहले तेलंगाना में सामने आया था, जब विकाराबाद जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक 19 वर्षीय लड़की की आंखों में स्क्रू ड्राइवर से हमला किया था और ब्लेड से उसका गला काट दिया था। जानलेवा हमले के बाद लड़की की मृत्यु हो गई और उसका शव एक तालाब में पाया गया।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Aug 20, 2023 12:10 PM
संबंधित खबरें