---विज्ञापन---

गुरुग्राम में ‘Farzi Web Series’ कांड: बीच सड़क कार से नोट उड़ाकर बुरे फंसे, अब पीछे पड़ी पुलिस, देखें VIDEO

Haryana Viral Video: एक्टर शाहिद कपूर की फर्जी वेब सीरीज (Farzi Web Series) आपने जरूर देखी होगी। इसके एक सीन में शाहिद का दोस्त बीच सड़क कार से नकली नोटों को उड़ाता है। भीड़ नोटों को बटोरने में जुट जाती है और शाहिद और उसका दोस्त पुलिस से बचकर निकल जाता है। कुछ ऐसा ही एक […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 14, 2023 17:48
Share :
Haryana Viral Video, Farzi Web Series, money on road, Gurugram Police

Haryana Viral Video: एक्टर शाहिद कपूर की फर्जी वेब सीरीज (Farzi Web Series) आपने जरूर देखी होगी। इसके एक सीन में शाहिद का दोस्त बीच सड़क कार से नकली नोटों को उड़ाता है। भीड़ नोटों को बटोरने में जुट जाती है और शाहिद और उसका दोस्त पुलिस से बचकर निकल जाता है।

कुछ ऐसा ही एक वीडियो हरियाणा के गुरुग्राम से आया है। इसमें एक सफेद रंग की कार की डिक्की से नोटों को उड़ाया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है। अन्य की तलाश की जा रही है। केस भी दर्ज कर लिया गया है।

---विज्ञापन---

क्या है वीडियो में?

वीडियो महज 15 सेकेंड का है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कार ड्राइव कर रहा था। वहीं दूसरा युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए है। वह कार की डिक्की से पैसे सड़क पर फेंक रहा था। यह पूरा सीन रात के समय का है। उस वक्त रोड भी खाली थी।

तो इस वजह से फेंक रहे थे नोट

डीएलएफ गुरुग्राम के एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो देखा गया है। जानकारी मिली कि ये युवक किसी फिल्म के सीन को रिक्रिएट कर रहे थे। गाड़ी के नंबर के आधार पर हमने आरोपी की पहचान कर ली है। बाकी के लोगों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर! 3 महीने तक बंद रहेगा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, ये है वजह

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Mar 14, 2023 05:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें