TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Himani Narwal को लाल चुनरी ओढ़ाकर अंतिम विदाई; देखें कांग्रेस नेता के अंतिम संस्कार का वीडियो

Himani Narwal Funeral Video: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का अंतिम संस्कार हो गया है। उसे भाई जतिन ने मुखाग्नि देकर आखिरी विदाई दी। इस दौरान हिमानी की मां सविता और भाई की चीख पुकार सुनकर मौजूद लोगों का कलेजा भी मुंह को आ गया था। काफी गमगीन माहौल देखने को मिला।

Himani Narwal Funeral
Himani Narwal Funeral Video: हिमानी नरवाल का अंतिम संस्कार हो गया है, लेकिन इस दौरान कलेजा चीरकर रख देने वाला उस मां का रुदन सुनाई दिया, जिसने अपने जीते जी अपनी बेटी की अर्थी सजते देखी। उस भाई के रुदन ने कलेजा चीर दिया, जिसने अपनी छोटी बहन को अपने हाथों से मुखाग्नि दी। मां ने बेटी को लाल चुनरी ओढ़ाकर अंतिम विदाई दी और इस दौरान मां के मुंह से सिर्फ इतनी बात निकली कि ले बेटी, तेरी जिंदगी बस इतनी थी, कन्यादान का सुख तक नहीं लिखा था मेरे नसीब में... ब्वॉयफ्रेंड की हैवानियत का शिकार हुई हिमानी नरवाल का अंतिम संस्कार सांपला में ही वैश्य कॉलेज के पास शिव धाम शमशान घाट में किया गया। परिवार और करीबी लोग ही हिमानी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। भाई जतिन ने हिमानी को मुखाग्नि दी। कांग्रेस मेयर पद प्रत्याशी सूरजमल किलोई हिमानी की अंतिम विदाई में शामिल हुए। इस दौरान जहां हिमानी के पार्थिव शरीर पर लाल रंग की चुनरी नजर आई, वहीं कांग्रेस का झंडा भी दिखाई दिया। हिमानी के पार्थिव शरीर को बीते दिन हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद परिवार ने एक्सेप्ट किया और पुलिस ने उनके सुपुर्द किया था।  

हिमानी नरवाल का हत्यारोपी गिरफ्तार

बता दें कि बीते दिन हिमानी नरवाल के हत्यारोपी सचिन को पुलिस ने दबोच लिया। सचिन शादीशुदा है और उसकी दोस्ती हिमानी से इंस्टाग्राम पर हुई थी। हिमानी और सचिन काफी समय से रिश्ते में थे, लेकिन सचिन ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए हिमानी पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए। उसने बताया कि हिमानी उसे काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी और वह उससे बार-बार पैसे मांग रही थी। इससे तंग आकर उसने हिमानी की हत्या की साजिश रची। सचिन ने बताया कि वह उससे मिलने घर गया, जहां पैसों को लेकर उससे झगड़ा हुआ। इस दौरान उसने हिमानी से मारपीट की। उसके हाथ-पैर बांधकर तार से उसका गला घोंट दिया। फिर शव को उसके ही सूटकेस में भरकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया। वहीं हरियाणा पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सचिन का 3 दिन का रिमांड पुलिस को दिया है। इस दौरान पुलिस उससे हिमानी का मोबाइल और गहने रिकवर करेगी।      


Topics:

---विज्ञापन---