---विज्ञापन---

Video: भांजी की शादी में मामा ने दिया 1 करोड़ का शगुन, 500 के नोटों से भर दिया बहन का घर

Haryana rewari Shagun Ceremony Viral Video: हरियाणा के रेवाड़ी में एक मामा ने अपनी भांजी की शादी में 500 के नोटों से उसका घर भर दिया। समारोह में नोटों के बंडल देख हर कोई हैरान रह गया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 28, 2023 14:12
Share :
Haryana rewari Shagun Ceremony Vial Video
Haryana rewari Shagun Ceremony Vial Video

Haryana rewari Shagun Ceremony Viral Video: हरियाणा के रेवाड़ी में एक शख्स ने अपनी भांजी की शादी में भरे शगुन की चर्चा पूरे देश में है। विधवा बहन के घर भाई ने 500-500 के नोटों की गड्डियों का ढे़र लगा दिया। शख्स का नाम सतबीर है और वह क्रेन का कारोबारी है। इतना ही नहीं सतबीर ने भांजी की शादी में करोड़ों रुपये के गहने भी दिए हैं। सतबीर ने कुल 1 करोड़ 1 लाख 11 हजार 101 रुपये शगुन के तौर पर दिए। सोशल मीडिया पर नोटों की गड्डियों का बंडल खूब चर्चा में है।

रेवाड़ी जयपुर-दिल्ली हाइवे से सटा एक गांव है आसलवास। यहां रहने वाले सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसके पति की मौत हो गई। सतबीर की बहन के एक भांजी है। भांजी की शादी से पहले सतबीर अपने गांव के लोगों के साथ शगुन देने के लिए बहन के घर पहुंचा था।

---विज्ञापन---

News24 Whatsapp Channel

नोटों की गड्डियां देख हैरान रह गए लोग

शाम को जब शगुन की रस्म शुरू हुई तो वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। सतबीर ने 500 के नोटों की गड्डियों से बहन का घर भर दिया। सतबीर ने कुल 1 करोड़ 1 लाख 11 हजार 101 रुपये कैश के अलावा करोड़ों रुपये के सोने के गहने और अन्य सामान भी भांजी को दिया।

---विज्ञापन---

 

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 28, 2023 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें