Haryana poisonous liquor death toll rise 16: हरियाणा के यमुनानगर जिले में जहरीली शराब से होने वाली मौतें को आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि तीन दिन पहले यहां पर पांच लोगों की मौत हुई थी। अब शनिवार को जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है। आज छह लोगों की और मौत की खबर सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। यमुनानगर हादसे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्रि कौशिक ने कहा कि इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई है। हमने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और पुलिस रिमांड पर हैं।
गिरफ्तार लोगों से की जा रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार, यमुनागर जिले के गांव मंडेवारी में 16 लोगों की मरने की पुष्टि की गई है। इस मामले में पुलिस गिरफ्तार लोगों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। बता दें कि जिले में कई ठेकों पर जहरीली शराब की सप्लाई की थी। जिसके चलते लगातार तीसरे दिन भी मौत हो रही हैं। इस मामले में यमुनानगर हादसे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्रि कौशिक ने कहा कि इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई है। हमने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और वे पुलिस रिमांड पर हैं। हम इस बारे में और जांच करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम विभिन्न गांवों में भी जा रहे हैं और लोगों से ऐसी शराब का सेवन न करने का अनुरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में मजदूरों से भरी बस में लगी आग; 2 महिलाओं की जलकर मौत, कई यात्री झुलसे
बता दें कि पिछले महीने बिहार के दरभंगा सेस जहरीली शराब पीने के बाद कई लोगों की मौत की खबर सामने थी। पुलिस ने इस मामले में छापेमारी कर इस मामले में गिरफ्तारी भी की थी। हालांकि, भारत में जहरीली शराब से मौत की खबर कई बार समाने आई गई हैं। अब हरियाणा से भी तरह का मामला सामना आया है।
ये भी पढ़ें: सांप, रेव पार्टी और सेलेब्रिटी…केस से जुड़ा मशहूर सिंगर का नाम, Elvish Yadav ने पुलिस के सामने उगला राज