TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

हरियाणा की लुटेरी दुल्हन, फेरों के 7 दिन बाद कैश और गहने लेकर फरार, पहले भी हो चुकी थी शादी

Haryana Newly Married Woman Missing: हरियाणा के करनाल जिले में शादी के एक हफ्ते बाद ही तलाकशुदा महिला जेवर, कैश लेकर फरार हो गई। 10 सितंबर 2023 को महिला की शादी तरावड़ी निवासी युवक से हुई थी। युवती की यह दूसरी शादी है। युवती की पहली शादी अप्रैल 2023 में कैथल निवासी युवक से हुई […]

Haryana Newly Married Woman Missing: हरियाणा के करनाल जिले में शादी के एक हफ्ते बाद ही तलाकशुदा महिला जेवर, कैश लेकर फरार हो गई। 10 सितंबर 2023 को महिला की शादी तरावड़ी निवासी युवक से हुई थी। युवती की यह दूसरी शादी है। युवती की पहली शादी अप्रैल 2023 में कैथल निवासी युवक से हुई थी। लेकिन आपसी अनबन के चलते दोनों पक्षों ने अलग होने का फैसला लिया था। परिजनों ने युवती के पहले पति के छोटे भाई पर आरोप लगाया है, कि वह उनकी बेटी को भगाकर ले गया है। युवती के परिजनों ने निसिंग थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

10 सितंबर को हुई थी शादी

महिला के परिजन ने पुलिस को बताया, कि शादी के एक हफ्ते बाद उसकी बेटी मायके आई थी, लेकिन 19 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे से वह घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अपने स्तर पर हर जगह तलाश की, लेकिन महिला का कोई पता नही चला। महिला अपने घर से अपने साथ जेवर और 25000 कैश भी ले गई।

पिता को पहले पति के भाई पर शक

परिजनों ने पुलिस को बताया, कि 2023 में कैथल गांव निवासी से उनकी बेटी की शादी हुई थी, लेकिन कुछ ही महीनो बाद दोनों का आपसी अनबन के चलते पंचायती तौर पर तलाक हो गया था। उन्होंने शक जताया कि कैथल के गांव निवासी पूर्व पति का छोटा भाई भगा कर ले गया है। निसिंग थाना पुलिस ने परिजनों के आधार पर गुमशुदा की शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है।  


Topics:

---विज्ञापन---