TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘बिहार प्रवासियों को मतदान के लिए फ्री घर भेजेगी हरियाणा सरकार’, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

हरियाणा सरकार प्रदेश के NCR में आने वाले 14 जिलों में रह रहे बिहारी प्रवासियों को बिहार चुनाव के लिए फ्री घर भेजने की तैयार कर रही है. इलाके के अधिकतर जिले जो NCR रीजन में पड़ते हैं वहां फैक्ट्रियों में काम करने वाले बिहारी मजदूरों को बिहार चुनाव में भागीदारी के लिए भेजने के काम में बीजेपी के नेता जुटे गए हैं.

हरियाणा सरकार प्रदेश के NCR में आने वाले 14 जिलों में रह रहे बिहारी प्रवासियों को बिहार चुनाव के लिए फ्री घर भेजने की तैयार कर रही है. इलाके के अधिकतर जिले जो NCR रीजन में पड़ते हैं वहां फैक्ट्रियों में काम करने वाले बिहारी मजदूरों को बिहार चुनाव में भागीदारी के लिए भेजने के काम में बीजेपी के नेता जुटे गए हैं.

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में रह रहे बिहार प्रवासियों को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए मुफ्त घर भेजने का बड़ा फैसला लिया है. यह सुविधा खास तौर पर एनसीआर क्षेत्र के 14 जिलों में काम करने वाले बिहारी मजदूरों को दी जाएगी.

---विज्ञापन---

जानकारी के अनुसार एनसीआर क्षेत्र के इन जिलों में फैक्ट्रियों और अन्य उद्योगों में काम करने वाले प्रवासी बिहारियों को उनके गृहस्थानों तक सुरक्षित और मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की जाएगी ताकि वे अपने मतदान का अधिकार पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकें.

---विज्ञापन---

इस योजना को लागू करने में स्थानीय प्रशासन और भाजपा के नेता भी सक्रिय रूप से जुटे हैं. उनका कहना है कि प्रवासियों को उनके मताधिकार से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए और हर किसी को चुनाव में हिस्सा लेने का मौका मिलना चाहिए.

बता दें कि पूरे देश में बिहार के लोग फैले हुए हैं. कई बड़े कारखानों में बिहारी मजदूर काम कर रहे हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव में वोटिंग को देखते हुए हरियाणा बीजेपी सरकार का ये बड़ा कदम बताया जा रहा है. फ्री बिहार यात्रा का असर बीजेपी को मिल सकता है. बीजेपी सोच रही है कि बिहारियों को चुनाव के लिए फ्री घर भेजने का फॉर्मूला अगर सही साबित ​हुआ तो हरियाणा में रह रहे बिहारी एनडीए के पक्ष में अपना समर्थन दे सकते हैं.

बिहार में मतदान और नतीजों की तारीख

बिहार की सभी 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव संपन्न होना है. 6 नवंबर को पहले चरण में विधानसभा की 121 सीटों और 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होंगे, जबकि सभी 243 सीटों पर 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी. वहीं 16 नवंबर को चुनाव नतीजों के साथ पता चलेगा की कौन बिहार की सत्ता संभालेंगा.


Topics:

---विज्ञापन---