TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘शैलजा बड़ी बहन, हुड्डा भी दावेदार; लेकिन मैं भी CM…’, अब सुरजेवाला ने जताई दावेदारी, BJP को लेकर कही ये बात

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। कांग्रेस में फिलहाल सीएम की दावेदारी को लेकर गुटबाजी जारी है। अब एक और दिग्गज नेता ने दावेदारी पेश की है।

Randeep Surjewala (File Photo)
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टियों के प्रत्याशी पसीना बहा रहे हैं। वोटरों के सामने दावे कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण के बाद घमासान देखने को मिला था। अब भी गुटबाजी के बीच कई नेता सीएम और डिप्टी सीएम को लेकर दावेदारी ठोक रहे हैं। अब हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सीएम पद को लेकर दावेदारी जताई है। इससे पहले कैथल से कांग्रेस प्रत्याशी और रणदीप के बेटे आदित्य सुरजेवाला भी कह चुके हैं कि उनकी इच्छा पिता को सीएम देखने की है। यह भी पढ़ें:HOT सीट महम… बलराज कुंडू बने दीपक हुड्डा और बलराम दांगी के लिए बड़ी चुनौती; जानें जाट बहुल सीट का हाल कैथल में मंगलवार को रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत की। सुरजेवाला ने कहा कि कुमारी शैलजा मेरी बड़ी बहन हैं। वहीं, चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी सीएम बनना चाहते हैं। हम तीन लोगों के अलावा कोई चौथा साथी भी यह अधिकार जता सकता है। प्रजातंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन अंतिम निर्णय मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को लेना है। उनका निर्णय सभी को स्वीकार होगा।

इशारों में साधा मनोहर पर निशाना

रणदीप सुरजेवाला ने इस दौरान एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कुमारी शैलजा को पूर्व सीएम मनोहर लाल की ओर से बधाई देने पर तंज कसा। रणदीप ने कहा कि मनोहर की बात में कोई वजन नहीं है। पूर्व सीएम का वे आदर करते हैं। मनोहर उनके पिता समान हैं, लेकिन वे बचकाना बातें कर रहे हैं। शैलजा हमेशा कांग्रेसी थीं और रहेंगी। हाल ही में जब पीएम मोदी हरियाणा के दौरे पर आए थे।

मनोहर ने दिया था शैलजा को ऑफर

इस दौरान मनोहर को वे अपने साथ कुरुक्षेत्र की रैली में भी नहीं लेकर गए। क्योंकि पीएम को चिंता थी कि कहीं मनोहर को देख वोट न टूट जाएं। मनोहर को अपनी चिंता करनी चाहिए। पीएम कहीं उनको सीएम की तरह अब मंत्री पद से न हटा दें। गौरतलब है कि टिकट वितरण के बाद कुमारी शैलजा की नाराजगी की चर्चाएं चली थीं। इस बीच पूर्व सीएम मनोहर लाल ने शैलजा को बीजेपी में आने का ऑफर दिया था। यह भी पढ़ें:HOT सीट अंबाला कैंट… खुद को CM फेस बताने वाले अनिल विज की राह आसान नहीं, गुटबाजी से किसे फायदा?


Topics: