Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैसे उम्मीदवारों को देगी टिकट? पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया खुलासा

पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की सरकार हरियाणा में हर मोड़ पर विफल रही है। लोगों ने कांग्रेस सरकार का सफल कार्यकाल देखा है, इसलिए लोग फिर कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं।  

Bhupinder Singh Hooda Exclusive Interview
Bhupinder Singh Hooda Exclusive: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद से खास बातचीत में बता दिया कि कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में कैसे और किन उम्मीदवारों को अपना प्रत्याशी चुनेगी? दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके हाथ अपनी पसंद के प्रत्याशी को टिकट देने के लिए खुले हैं? इस बार कांग्रेस टिकट देने में क्या क्राइटेरिया अपनाएगी? इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साफ कहा कि पार्टी जीताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार को टिकट देगी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा, जिसकी राजनीतिक जमीनी पर नींव मजबूत हो, लोगों में उसकी पैठ हो और वह सीट जीतकर आए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी जीतेगा तभी तो पार्टी की सरकार बनेगी। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखिए पूरा इंटरव्यू पढ़िए इंटरव्यू के प्रमुख अंश सवाल- क्या लगता है हुड्डा साहब? क्या आपका वनवास खत्म होगा? जवाब-राजनीति में कोई वनवास नहीं होता, जब तक नेता एक्टिव है, जब तक काम करता है, वह राजनीतिक में जिंदा माना जाता है। इस बार हरियाणा की 36 बिरादरी मन चुका चुकी है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सवाल-आपकी पार्टी 10 साल से राजनीति से बाहर है, अब ऐसा अचानक क्या हुआ जो उसमें उफान है? जवाब- बीजेपी की सरकार हर मोड़ पर विफल रही है। लोगों ने कांग्रेस सरकार का भी कार्यकाल देखा है, इसलिए लोग फिर कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं। सवाल-आप में चुनावों को लेकर काफी आत्मविश्वास है। इस बार राज्य में कितनी सीट आएंगी? जवाब-सीट तो नहीं बता सकता, लेकिन इस बार कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीतकर राज्य में सरकार बना रही है। सवाल- हरियाणा में 'हूड्डा' और 'शैलजा' दो गुट हैं, शैलजा ने बयान दिया है कांग्रेस दलितों के साथ खड़ी रही है, क्या इस बार दलित मुख्यमंत्री होगा? जवाब-कोई धड़ा नहीं है, कांग्रेस हमेशा दलितों के साथ रही है। पार्टी में कई दलित नेता अध्यक्ष रह चुके हैं। सीएम पद का नाम हाई कमान तय करता है। सवाल- लोग कह रहे हैं कि 'हूड्डा जी' जीतकर अपने बेटे को गद्दी पर बैठा देंगे? जवाब-ये फैसला हाईकमान लेती है, दीपेंद्र को पार्टी ने जो काम दे रखा है वो उसे कर रहे हैं। सवाल- इस बार पार्टी की तरफ से प्रदेश से राज्यसभा में किसी उम्मीदवार का नाम आगे क्यों नहीं किया गया? जवाब-हमारे पास पूरा नंबर नहीं था, इसलिए हमने किसी का नाम नहीं दिया। सवाल-दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया पर आपके लिए कहा कि आप जेल जाने से डरते हैं? जवाब-जेजेपी पिछली बार किस्मत से आ गई थी, लोकसभा में उन्हें करारी हार मिली है। वह कांग्रेस के आगे कहीं मुकाबले में नहीं हैं। ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, देखिए पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा का Exclusive Interview


Topics:

---विज्ञापन---