Delhi Police Inspectors Died In Haryana Accident :हरियाणा से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है। लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह हादसा सोनीपत जिले में कुंडली बॉर्डर के पास सोमवार की रात करीब 11:30 बजे हुआ था। दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और रणवीर सिंह चहल किसी काम से दिल्ली से सोनीपत जा रहे थे। हाईवे पर प्याऊ मनियारी के पास इंस्पेक्टरों की कार अचानक से ट्रक से जा भिड़ी। हाइवे पर स्पीड में जा रहे ट्रक ने अचानक से ब्रेक मारी और पीछे से कार ट्रक में जा घुस गई।
यह भी पढ़ें : कोहरे में Car चलाते हुए इस लाइट का करें यूज, कभी नहीं होगा accidentकाफी देर तक कार में फंसे रहे इंस्पेक्टर
हादसे के बाद दोनों इंस्पेक्टर काफी देर तक अपनी कार में फंसे रहे। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल चला रहे थे गाड़ी
दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल स्पेशल स्टाफ नॉर्थ वेस्ट में और इंस्पेक्टर रणवीर सिंह चहल आदर्श नगर पुलिस थाने में तैनात थे। इसे लेकर कुंडली थाने की पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जब यह हादसा हुआ, उस वक्त इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल कार ड्राइव कर रहे थे और बगल वाली सीट पर रणवीर सिंह बैठे हुए थे।