---विज्ञापन---

हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, दहेज की बात पर जीत लिया दिल

Groom Arrived Pick Up The Bride By Helicopter: हरियाणा में हेलिकाप्टर से विदा हुई दुल्हन की यह शादी पूरे क्षेत्र भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह शादी इसलिए भी खास है, क्योकि एक रुपये और नारियल से इस शादी की रस्म अदा की गई।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Nov 25, 2023 17:04
Share :

Groom Arrived Pick Up The Bride By Helicopter: शादी को लेकर लोग तरह-तरह की तैयारी करते हैं।  कुछ खास करने को लोगों का हमेशा मन रहता है। वही मां-बाप की भी अपने बच्चों की शादी को लेकर कुछ खास ख्वाहिशें होती हैं जिनको पूरा करने के लिए वह सब कुछ करते हैं। एक ऐसा ही मामला सिरसा के नाथूसरी कला से सामने आया है। जानिए क्यों चर्चा में बनी हुई है यह शादी

हेलीकॉप्टर से लेकर आए वधू

मामला सिरसा के नाथूसरी कला गांव का है जहां के रहने वाले रघुवीर सिंह कड़वासरा के पुत्र आयुष सिंह कड़वासरा की शादी राजस्थान के नोहर के पिचकराई गांव की निशा के साथ हुई है। वहीं आयुष के पिता रघुवीर की इच्छा थी। कि जब भी उनके बेटे की शादी हो तो वह अपने पुत्रवधू को हेलीकॉप्टर में लेकर आए। जिसको लेकर उन्होंने अपने बेटे के बचपन से ही सपने सजा के रखे। और जब उसकी शादी तय हुई तब से वह अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने की तैयारी में जुटे हुए थे। जहां पूरा परिवार शादी की शॉपिंग कर रहा था। वही रघुवीर अपनी बहू को लाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था में जुटे हुए थे। और अपनी वधू को हेलिकाप्टर से विदा कराकर लाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: मतदान के दौरान पोलिंग एजेंट अचानक गिरा और दम तोड़ दिया

---विज्ञापन---

 

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के बंगले में लगी आग बुजुर्ग दंपत्ति की दम घुटने से मौत, जांच में पता चला कैसे लगी आग

पूरे क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय 

हेलिकाप्टर से विदा हुई दुल्हन की यह शादी पूरे क्षेत्र भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बड़ी संख्या में लोग हेलीकॉप्टर देखने के लिए उनके घर भी पहुंचे वहीं चारों तरफ इस शादी को लेकर लोग चर्चा करते रहे। वही दूल्हा का कहना है कि उसके पिता की इच्छा थी कि वह अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर में लेकर आए। परिवार वालों की इच्छा और पिता की इच्छा के चलते वह शादी करके अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर में लेकर अपने घर लाए हैं।  हेलीकॉप्टर के साथ-साथ यह शादी इसलिए भी खास है, क्योकि एक रुपये व एक नारियल लेकर इस शादी की रस्म अदा की गई। जहां लोग लाखों रूपए दहेज लेते है, वहां एक रूपए की यह शादी लोगों के लिए मिसाल है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Nov 25, 2023 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें