---विज्ञापन---

गुरुग्राम की महिला की गुंडई: 13 घंटे कैब में घूमी, ड्राइवर ने मांगे पैसे तो बोली- नहीं दूंगी

Gurugram Viral Video: गुरुग्राम के साइबर सिटी में पुलिस अधिकारियों और कैब ड्राइवर के साथ बहस करती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहस तब शुरू हुई जब महिला ने कथित तौर पर 13 घंटे की यात्रा के बाद कैब ड्राइवर को 2,000 रुपये देने से इनकार कर दिया। कैब ड्राइवर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 25, 2023 15:43
Share :
gurugram news, gurugram viral video, woman refuses to pay, Ola app, Medanta Hospital, gurugram woman viral video, argument over cab fare

Gurugram Viral Video: गुरुग्राम के साइबर सिटी में पुलिस अधिकारियों और कैब ड्राइवर के साथ बहस करती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहस तब शुरू हुई जब महिला ने कथित तौर पर 13 घंटे की यात्रा के बाद कैब ड्राइवर को 2,000 रुपये देने से इनकार कर दिया।

कैब ड्राइवर दीपक ने बताया कि ज्योति नाम की महिला ने देर रात मेदांता अस्पताल के पास ओला ऐप से कैब बुक की थी। उसने कथित तौर पर कैब ड्राइवर को अगले दिन सुबह 11 बजे तक शहर में एक जगह से दूसरी जगह घुमाया। कैब ड्राइवर ने जब ज्योति से सटीक एड्रेस भी पूछा ताकि वह उसे वहां छोड़ सके और राइड खत्म कर सके।

कैब ड्राइवर दीपक का आरोप है कि जब उसने पेमेंट मांगी तो ज्योति नाराज हो गई और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद दीपक ने गुड़गांव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दीपक ने अपनी शिकायत में कहा कि ज्योति कहती रही कि वह पेटीएम के जरिए भुगतान करेगी लेकिन इसमें भी दो घंटे की देरी हुई।

पुलिस से भी महिला ने की बदसलूकी

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्योति ने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की। मौके पर मौजूद एक अन्य महिला ने पूरी घटना को रिकॉर्ड किया और वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इस महिला का कैब ड्राइवरों के साथ पैसे देने से इनकार करने पर विवाद हुआ हो। घटना के तुरंत बाद उसी महिला का सड़क पर बहस करते हुए एक और वीडियो शेयर किया गया। बताया जाता है कि महिला कैब लेती है और फिर ड्राइवरों को उत्पीड़न या छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने की धमकी देती है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

First published on: Jul 25, 2023 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें