Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Good News: गुरुग्राम में मिली नई मेट्रो लाइन को मंजूरी, जानें क्या रहेगा रूट, कहां-कहां बनेंगे स्टेशन?

Gurugram New Metro Line : हरियाणा के गुरुग्राम में नई मेट्रो लाइन को मंजूरी मिली, जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही शहर में वायु प्रदूषण भी कम होगा। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Gurugram New Metro Line (File Photo)
Gurugram New Metro Line : हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वालों के लिए गुड न्यूज है। HMRTC बोर्ड ने शहरवासियों को बड़ी सौगात दी। गुरुग्राम में नई मेट्रो परियोजना को मंजूरी मिली। ये 36 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन होगी। आइए जानते हैं कि नए प्रोजेक्ट में कहां-कहां बनेंगे स्टेशन? हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HMRTC) ने गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को हरी झंडी दे दी। गुरुग्राम के सेक्टर 56 से पचगांव तक मेट्रो का निर्माण किया जाएगा। 36 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के तहत 28 स्टेशन बनेंगे। इस लाइन पर कई महत्वपूर्ण इंटरचेंज स्टेशनों का भी निर्माण होगा। यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ को लेकर पंजाब-हरियाणा में फिर छिड़ी रार, जानें 300 गांवों से जुड़ा ये पूरा विवाद यहां बनेंगे इंटरचेंज स्टेशन गुरुग्राम के सेक्टर 56 में एक इंटरचेंज स्टेशन बनेगा, जिसे सेक्टर 56 पर पहले चल रही रैपिड मेट्रो से कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा वाटिका चौक और खेड़की दौला में भी इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे, क्योंकि वाटिका चौक से भोंडसी होकर राजीव चौक तक मेट्रो बनाने का प्लान है, जबकि खेड़की दौला में नमो भारत ट्रेन का स्टेशन बन रहा है। इन रूट पर बनाए जाएंगे स्टेशन गोल्फ कोर्स रोड पर घाटा गांव के पास एक और स्टेशन बनाया जाएगा। इसके बाद सेक्टर 61, सेक्टर 62, नरवाना कंट्री और सेक्टर 66 में मेट्रो स्टेशन बनेंगे। वाटिका चौक से आगे सेक्टर-69, 70 और 75 में मेट्रो स्टेशन होंगे। साथ ही सेक्टर-36ए, ग्लोबल सिटी, सेक्टर-88, सेक्टर-84, सेक्टर-85 और 89 में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में होगी ‘नकली बारिश’, इस सोसाइटी ने प्रदूषण से निपटने को निकाला अजब जुगाड़ केंद्र से मंजूरी के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन स्टेशनों के अलावा सेक्टर-86 और 90, सेक्टर-91, गांव कांकरौला, सेक्टर एम-15, एम-14, एम 9, एम 8, मानेसर (एचओआरसी), सेक्टर पी-4, पी-5, पी-7 और पचगांव में कुछ और स्टेशन बनाए जाएंगे। HMRTC बोर्ड ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है। अब राज्य सरकार से परमिशन मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर 5452 करोड़ रुपये का खर्च होगा।


Topics:

---विज्ञापन---