TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Gurugram: पहली डेट पर गया शख्स हो गया खाली, लड़की से मिला तो पता चली ‘गंदी सच्चाई’

Gurugram man looted on first date: रोमांटिक कनेक्शन बनाने के लिए आज के दौर में डेटिंग ऐप्स बहुत प्रचलित हो गए हैं। हालांकि, इन ऐप्स पर अच्छे लोग मिलेंगे इसकी कोई 100 फीसदी गारंटी नहीं है। गुरुग्राम के एक व्यक्ति के साथ काफी बुरा हुआ, जब वह अपनी पहली डेट के लिए बहुत उत्साहित था, […]

Gurugram man looted on first date: रोमांटिक कनेक्शन बनाने के लिए आज के दौर में डेटिंग ऐप्स बहुत प्रचलित हो गए हैं। हालांकि, इन ऐप्स पर अच्छे लोग मिलेंगे इसकी कोई 100 फीसदी गारंटी नहीं है। गुरुग्राम के एक व्यक्ति के साथ काफी बुरा हुआ, जब वह अपनी पहली डेट के लिए बहुत उत्साहित था, लेकिन उसे नहीं पता था कि किस प्रकार हुडा मेट्रो स्टेशन पर उसके साथ कुछ बहुत बड़ा होने वाला है। दीपिका भारद्वाज नाम की एक पत्रकार ने 'X' पर स्क्रीनशॉट साझा किए, जिसमें उस व्यक्ति ने अपनी पहली ब्लाइंड डेट पर एक महिला से मिलने के बाद हुए दुखद अनुभव को याद किया। रेडिट पर इसे 'बंबल स्कैम' बताते हुए उस व्यक्ति ने कहा, 'मैं एक अच्छा लड़का हूं (एम24, अच्छा करियर, शिक्षित) जिसे इन डेटिंग ऐप्स पर शायद ही कोई मैच मिलता है। शायद मैं उतना अच्छा नहीं दिखता। शायद मैं सामाजिक रूप से आकर्षक नहीं दिखता। वैसे भी, जब एक बार मैच मिला तो मैं कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गया। लड़की ने मुझे हुडा मेट्रो के पास मिलने के लिए कहा और मान गया।'

आगे क्या हुआ...पढ़ना जारी रखें

मिलने का तय हुआ तो शख्स ने एक अच्छे तौर पर फूल और गिफ्ट भी ले जाने का मन बनाया, जो कि अच्छी बात है। जैसे कि वह अपनी डेट के उत्साहित था तो वो सब अच्छा ही चाहता था। हालांकि, मिलने पर, उसने पाया कि लड़की के हाव भाव सही नहीं थे और उसका बोलने का लहजा उसके पॉलिश, जेन जेड-स्टाइल के टेक्स्ट मैसेजों से बिलकुल अलग था। जिसमें की वह बात करती थी। लेकिन फिर भी शख्स ने कैफे, होटल या वो जहां जाना चाहती हो, इसको लेकर बात की। हालांकि, उसके बाद जो लड़की बोली वो सुनकर लड़का हैरान रह गया। लड़की ने कहा, 'एक बार जाने के 6000 रुपये लेती हूं।' इसको सुन लड़का खड़ा हो गया और जाने का मन बनाया, मगर वो लड़की कुछ और ही चाहती थी।

क्या किया फिर लड़की ने?

लड़के ने खुलासा किया, 'उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझ पर उसका समय बर्बाद करने का आरोप लगाया। और मुझे धमकियां दी। सार्वजनिक रूप से चिल्लाने और तमाशा खड़ा करने लगी। मैंने उसे शांत करने की कोशिश की। वह पैसे मांगने लगी। मैंने उसे सारी नकदी दे दी।' शख्स की यह पोस्ट वायरल हो रही है। बहुत लोगों ने उनकी ये दुखद कहानी सुनी।


Topics:

---विज्ञापन---