---विज्ञापन---

गुरुग्राम में ‘Farzi Web Series’ कांड का आरोपी यूट्यूबर गिरफ्तार, जानें कौन है जोरावर सिंह कलसी

Gurugram Farzi Web Series Case: दिल्ली के यूट्यूबर जोरावर सिंह कलसी और उसके साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ लकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लापरवाही से गाड़ी चलाने और चलती कार के बूट से नकली नोट सड़क पर फेंकने का वीडियो वायरल हुआ था। मामला […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 15, 2023 15:39
Share :
Gurugram Farzi Web Series Case, Delhi Youtuber arrested,Farzi web series,Joravar Singh Kalsi,viral video

Gurugram Farzi Web Series Case: दिल्ली के यूट्यूबर जोरावर सिंह कलसी और उसके साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ लकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लापरवाही से गाड़ी चलाने और चलती कार के बूट से नकली नोट सड़क पर फेंकने का वीडियो वायरल हुआ था।

मामला गुरुग्राम के गोल्ड कोर्स रोड का था जहां आरोपी वेब सीरीज ‘फर्जी’ के एक सीन की तर्ज पर नकली नोट उड़ा रहा था। डीएलएफ गुरुग्राम के एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि दोनों आरोपी जोरावर सिंह कलसी और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। दो अन्य मोटरसाइकिल सवार थे, जो वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। जोरावर सिंह कलसी के पास से नकली नोट बरामद किए गए हैं और हम कार को भी बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पुलिस ने कहा कि कलसी ने 2 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील अपलोड किया था, जिसमें वह अपने दोस्त लकी के साथ गोल्फ कोर्स रोड पर एक मारुति बलेनो में सवार था। इस दौरान कलसी चलती कार का बूट खोलता है और नोटों को सड़क पर फेंकना शुरू कर देता है। पुलिस के अनुसार नोट नकली थे और उन पर मनोरंजन बैंक लिखा हुआ था।

और पढ़िए – Land For Job Case: लालू-राबड़ी की जमानत पर RJD विधायक बांटने लगे मिठाई, फिर भाजपा नेताओं के साथ हुई नोकझोंक

क्या था वायरल वीडियो क्लिप में?

वायरल क्लिप में दो लोग गोल्फ कोर्स रोड पर चलती कार में एक वेब सीरीज के सीन को रीक्रिएट करते दिख रहे थे। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की एक वेब सीरीज आई है जिसका नाम ‘फर्जी’ है। इसके एक सीन में शाहिद का दोस्त बीच सड़क कार से नकली नोटों को उड़ाता है। भीड़ नोटों को बटोरने में जुट जाती है और शाहिद और उसका दोस्त पुलिस से बचकर निकल जाता है।

और पढ़िए – Uttarakhand Budget 2023 Live: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बजट भाषण शुरू, युवाओं पर खास फोकस

कौन हैं जोरावर सिंह कलसी?

जोरावर सिंह कलसी 24 साल के दिल्ली के यूट्यूबर और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर है। कलसी के यूट्यूब चैनल पर 3.51 लाख और इंस्टाग्राम अकाउंट पर 342K फॉलोअर्स हैं। वह यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है। जोरावर सिंह कलसी का जन्म 21 जुलाई 1998 को हुआ था। उसने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में की और स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की है।

जोरावर हर महीने एक से दो लाख रुपये तक कमा लेता है। उसकी नेटवर्थ करीब 40 लाख रुपये है। सोशल मीडिया पर वायरल वेबसीरीज के रिक्रिएशन सीन वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख से अधिक लोगों ने देखा है। बता दें कि सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य), 283 (सार्वजनिक तरीके से बाधा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Mar 15, 2023 09:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें