---विज्ञापन---

अंजान फोन कॉल पर फेमस यूट्यूबर Elvish Yadav से मांगी गई रंगदारी, 1 करोड़ की हुई डिमांड

YouTuber Elvish Yadav filed complaint of extortion: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहने वाले फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले वाले एल्विश यादव से एक अंजान कॉल के जरिए 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Oct 26, 2023 07:57
Share :
YouTuber Elvish Yadav filed complaint of extortion

YouTuber Elvish Yadav filed complaint of extortion: वाइल्ड कार्ड एंट्री पाकर बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहने वाले फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। राजनीति से लेकर सामाजिक मामलों में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले वाले एल्विश यादव से एक अंजान कॉल के जरिए 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, एल्विश यादव की तहरीर पर रंगदारी मांगने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गांव के पास आया था कॉल, थाने में दर्ज हुई शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव को बीते 25 अक्टूबर को रांगदारी का कॉल आया था। एल्विश यादव ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को एल्विश यादव जब अपने गांव वजीराबाद के पास पहुंचे थे, उसी दौरान एक अंजान फोन कॉल के जरिए एक करोड़ रुपए देने की डिमांड की गई थी। उनका कहना है कि ये कॉल किसने किया इसकी जानकारी नहीं है। जिसके बाद एल्विश ने पूरे मामले पर गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

---विज्ञापन---

धारा 358 के तहत मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

एल्विश का कहना है कि अंजान कॉलर की ओर से रंगदारी मांगे जाने के बाद वे 25 अक्टूबर के दिन ही गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने पहुंचे और मामले में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामल में धारा 358 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम की ओर से एल्विश के नंबर पर आए अंजान कॉलर का पता लगाने के लिए फोन नंबर की डिटेल्स निकलवाई जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में तेजी से चल रही जांच के चलते जल्द इसका खुलासा किया जाएगा।

बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर हैं एल्विश यादव

आपको बताते चलें कि एल्विश यादव जाने माने यूट्यूबर हैं। उन्होंने बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन- 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एंट्री ली थी और बाद में वो उसी शो के विनर भी बने। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग बहुत तेजी से बढ़ी। तब से हर सोशल मीडिया प्लेटफॉम्स पर उनके ‘सिस्टम’ की चर्चा हो रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Hemendra Tripathi

First published on: Oct 26, 2023 07:35 AM
संबंधित खबरें