Faridabad Girl Misdeed News: मंगेतर से झगड़े के बाद एक लड़की घर से निकलकर पार्क पहुंच गई। पार्क पहुंचने के बाद लड़की ने अपने करीबियों से घटना का जिक्र किया। फिर लड़की के करीबियों ने उसे समझाया और घऱ लौटने को कहा। लड़की पार्क से निकली और एक ऑटो में बैठ गई। थोड़ी देर बाद दो लड़के ऑटो में बैठे और फिर तीनों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि फरार ऑटो ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
घटना फरीदाबाद के सेक्टर-12 टाउन पार्क के पास की है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता रात करीब रविवार रात 10:30 बजे ऑटो ड्राइवर व उसके दो दोस्तों ने 24 साल की युवती को अगवा कर लिया। आरोपी उसे ग्रेटर फरीदाबाद एरिया में सुनसान जगह पर ले गए और दो युवकों ने गैंगरेप किया। युवती बल्लभगढ़ में अपने घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आठ घंटे के अंदर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत के बाद गैंगरेप, किडनैपिंग, मारपीट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सोर्सेज के जरिए मिली सूचना के आधार पर आरोपी विष्णु (निवासी- संजय एन्क्लेव) और सनोज (पर्वतीया कॉलोनी) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि फरार आरोपी वीरेंद्र और सनोज ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था, जबकि विष्णु ऑटो चला रहा था।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती, दरिंदों के चंगुल से ऐसे भागी
पीड़िता के मुताबिक, वह बल्लभगढ़ की रहने वाली है और घर से दूर फरीदाबाद में एक कंपनी में काम करती है। रविवार को फोन पर बातचीत के दौरान 24 साल की लड़की का उसके मंगेतर से झगड़ा हो गया। इसके बाद लड़की सेक्टर-12 टाउन पार्क में पहुंची और अपने करीबियों को इस बारे में बताया। करीबियों ने लड़की को समझाया और वापस घर जाने की बात कही।
पीड़िता के मुताबिक, करीब साढ़े 10 बजे वो घर के लिए निकली। उसने ऑटो किया, जिसमें सिर्फ ड्राइवर था। कुछ दूर जाने के बाद दो लड़के आए और एक लड़की पास जबकि दूसरा ड्राइवर के पास बैठ गया। ऑटो ड्राइवर बताए पते के बजाए ग्रेटर फरीदाबाद की ओर जाने लगा, जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसके पास बैठे लड़के ने उसका मुंह बंद कर दिया और फिर तीनों उसे ग्रेटर फरीदाबाद के सुनसान इलाके में ले गए। यहां तीनों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता ने बताया कि दो आरोपियों के बाद तीसरा आरोपी वारदात को अंजाम देने आया तो लड़की ने उसकी आंखों में धूल फेंक दिया और वहां से भाग निकली। मेन रोड पर आने के बाद किसी राहगीर से फोन मांगकर उसने अपने परिवार और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी।