TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Divya Pahuja Murder Case में अहम अपडेट, पूर्व मॉडल का शव मिला, अब खुलेगा कत्ल का राज

Divya Pahuja Dead Body Recovered: दिव्या पाहुजा की लाश मिल गई है। 2 जनवरी को गोली मारकर उसकी हत्या करके शव नहर में फेंका गया था।

divya pahuja murder case: How BMW car lock opened, in which Divya Pahuja body carried away
Divya Pahuja Dead Body Recovered From Canal: पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा का शव गुरुग्राम पुलिस को मिल गया है। दिव्या का शव हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में नहर से बरामद हुई है, जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं अब कत्ल के राज भी खुलकर सामने आएंगे। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। News24 ने सुबह ही खुलासा कर दिया था कि हत्यारोपी ने दिव्या पाहुजा के शव का सुराग पुलिस को दे दिया था। हत्यारोपी अभिजीत सिंह के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने वाले बलराज गिल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दिव्या का शव पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। इसके बाद कार को वहीं लावारिस हालत में छोड़ दिया था।  

2 जनवरी को हत्या, 4 हत्यारोपी गिरफ्तार

बता दें कि पूर्व मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की गुरुग्राम के होटल में गत 2 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। दिव्या को बहाने से होटल बुलाकर गोली मारी गई थी, क्योंकि वह होटल मालिक को अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। बार-बार पैसे देने के बावजूद जब दिव्या पाहुजा ने फोटो डिलीट नहीं की और ज्यादा पैसे मांगे तो होटल मालिक ने उसे जान से मार दिया। साथियों के साथ मिलकर शव ठिकाने लगा दिया। आरोपियों ने दिव्या के शव को BMW कार में ले जाकर नहर में फेंक दिया और कार को वहीं छोड़ दिया, जिसे पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था।  

मर्डर के 13 दिन बाद मिला नहर से शव

पुलिस के अनुसार, दिव्या पाहुजा का शव 2 जनवरी को हत्या के 11 दिन बाद बरामद हुआ। पुलिस ने शव का सुराग देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की थी, लेकिन इस बीच एक हत्यारोपी कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ा गया तो शव के बारे में खुलासा हो गया। अब शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले में अब तक 4 आरोपियों को पकड़ चुकी है। होटल मालिक अभिजीत सिंह, जिसने गोली मारी मुख्य आरोपी है। होटल कर्मी हेमराज और अभिजीत की गर्लफ्रेंड मेघा, जिसने वारदात में इस्तेमाल हथियार और दिव्या का सामान छिपाया था। बलराज गिल, जिसने शव को नहर में फेंका। रवि बांगा फरार है।


Topics:

---विज्ञापन---