TrendingugcT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

वो सूटकेस भी हमारा है… हिमानी के भाई ने बहन की मौत पर तोड़ी चुप्पी; कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

Congress Worker Himani Narwal Brother Statement: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। हिमानी के भाई जतिन ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

Congress Worker Himani Narwal Brother Statement: हरियाणा के संपाला बस अड्डे के पास मिली कांग्रेस नेता की लाश से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की बेरहमी से हत्या की गई और फिर उनके शव को सूटकेस में भरकर सूनसान सड़क पर फेंक दिया गया। पुलिस इस हत्याकांड की तह तक जाने की कोशिश कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग लगा है। इसी बीच हिमानी के भाई ने बहन की मौत पर चुप्पी तोड़ी है।

CCTV कैमरे चेक करो

हिमानी के भाई जतिन का कहना है कि पूरी कॉलोनी में CCTV कैमरे लगे हैं। हिमानी की लाश जिस सूटकेस में रखी गई थी, वो सूटकेस भी हमारा ही है। सूटकेस उसी घर में रखा था। ऐसे में जो भी सूटकेस को लेकर घर से निकला होगा, उसकी गाड़ी CCTV कैमरे में तो आई होगी। वहीं जब जतिन से पूछा गया कि क्या उसे किसी पर शक है, तो जतिन ने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी से ही कोई हो सकता है। कई लोग हिमानी से जलते थे कि वो इतनी कम उम्र में ऊंचाई पर कैसे पहुंच गई। यह भी पढ़ें- बेरहमी से पीटा, हड्डियां तोड़ीं और चुन्नी से घोंटा गला; सूटकेस में कांग्रेस नेता की लाश मिलने से हड़कंप

कांग्रेस पार्टी से कोई नहीं आया

जतिन ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं भी वहीं था। कुछ दिन बाद मैं वापस आ गया था। हिमानी के हत्यारे को पकड़ने में प्रशासन साथ नहीं दे रहा है। अगर प्रशासन सख्ती करता तो अब तक हत्यारे पकड़े गए होते। कांग्रेस पार्टी के किसी भी सदस्य ने हमसे संपर्क नहीं किया। शव के पास सिर्फ मैं, मेरी मम्मी और मामा ही थे।

परिवार में सिर्फ मां और भाई

जतिन ने बताया कि हिमानी रोहतक में अकेले रहती थी। पड़ोस में रहने वाली कांग्रेस की सिर्फ 2 महिलाएं ही आई थीं। हमने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के पास फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। हिमानी पिछले 10 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी थी। मेरी उससे आखिरी बार बात 24 फरवरी को हुई थी। मैंने अपने पिता, भाई और बहन को खो दिया। अब परिवार में सिर्फ मैं और मेरी मां ही बचे हैं। मैं हाथ जोड़ कर अपनी बहन के लिए न्याय की मांग करता हूं।

पुलिस ने क्या कहा?

हिमानी मर्डर केस के इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर SI नरेंद्र ने बताया कि FSL की टीम मौके से सभी सबूतों को इक्ट्ठा कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर आगे कार्रवाई की जा सकेगी। हमने मर्डर केस की FIR दर्ज कर ली है। परिजनों का कहना है हिमानी कांग्रेस वर्कर थी और लॉ की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें- Asma Khan कौन? भारतीय मूल की शेफ, जिनके हाथ का स्वाद चखने पहुंचे ब्रिटेन के किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला


Topics:

---विज्ञापन---