TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Ambala News: कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर फायरिंग, जांच करने पहुंची पुलिस; हमलावर फरार

Firing In Ambala Court Premises: हरियाणा के अंबाला सिटी स्थित जिला कोर्ट परिसर में शनिवार को फायरिंग की गई। कुछ लोग काली स्कॉर्पियो में सवार होकर आए 2 युवकों ने हवा में गोलियां दागीं और फरार हो गए।

Firing In Ambala Court Premises
Firing In Ambala Court Premises: हरियाणा के अंबाला सिटी स्थित जिला कोर्ट परिसर में शनिवार को फायरिंग की गई। कुछ लोग काली स्कॉर्पियो में सवार होकर आए 2 युवकों ने हवा में गोलियां दागीं और फरार हो गए। इसके बाद पुलिस मौके के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर फायरिंग करने वालों की तलाश करने में जुटी हुई है। जांच में पुलिस को मौके से गोलियों के 3 खोल बरामद हुए हैं। इसके साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि बदमाशों ने कोर्ट के गेट के पास गोलियां चलाई हैं। वे पेशी पर आए एक युवक पर हमला करने आए थे।

कब हुई फायरिंग

अंबाला कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट में पेश होने आए अमन सोनकर नामक युवक के ऊपर फायरिंग की कोशिश की गई। खबर के मुताबिक, अमन सोनकर कोर्ट के अंदर की तरफ आ रहा था तो उस पर काली स्कॉर्पियो कार में आए 2 से 3 युवकों ने हवाई फायर की और फरार हो गए। फिलहाल घटना पर जांच-पड़ताल के लिए सिटी थाना प्रभारी और डीएसपी रजत गुलिया मौके पर पहुंचे। सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि अंबाला छावनी की खटीक मंडी के रहने वाले कोर्ट में पेशी पर आए थे और गेट के पास ही पहुंचे थे तो अचानक गाड़ी में सवार कुछ युवकों ने गोली चला दी। दोनों ही गुटों की आपस में पुरानी रंजिश थी। फिलहाल दो गोलियों के खोल मौके से बरामद हुए हैं और जांच-पड़ताल की जा रही है। ये भी पढ़ें-  घोर कलियुग! ‘दांतों से काटा, बाल पकड़कर पीटा और गाली दी….’, बेटी ने मां के साथ पार की हैवानियत की हदें


Topics:

---विज्ञापन---