---विज्ञापन---

हरियाणा

Haryana Election: कांग्रेस से गठबंधन पर नहीं बनी बात, AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, देखें पूरी List

Aam Aadmi Party First Candidates List : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें 20 प्रत्याशियों के नाम हैं।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Sep 9, 2024 19:59
sunita-kejriwal
Haryana Assembly election 2024 के लिए आप की पहली लिस्ट जारी।

Haryana Vidhan Sabha Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Election 2024) को लेकर सियासत तेज हो गई है। हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर अभीतक बात नहीं बन पाई। इस बीच आप ने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। आइए जानते हैं कि किसे कहां से मिला टिकट?

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024) में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बनती नजर नहीं आ रही है। इसके बाद आप ने 20 में से 11 उन सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए, जहां कांग्रेस पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। पार्टी ने हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को टिकट दिया और उन्हें कलायत सीट से उम्मीदवार बनाया। आप ने भिवानी से इंदु शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : Haryana Election : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे-कहां से मिला टिकट?

कांग्रेस के खिलाफ 11 सीटों पर AAP ने उतारे उम्मीदवार

---विज्ञापन---

जहां AAP ने मेहम से विकास नेहरा, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, उचाना कलां से पवन फौजी और समालखा से बिट्टू पहलवान को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणबीर गुलिया, दाबवली से कुलदीप गदराना, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बेरी से सोनू अहलावत और महेंद्रगढ़ से मनीष यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इन सीटों पर कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारे हैं।

यह भी पढे़ं : ‘विनेश फोगाट को कोई हरा सकता है तो…’, बजरंग पूनिया की CM सैनी को खुली चुनौती

देखें AAP की पूरी लिस्ट

सीट : उम्मीदवारों के नाम

नारायणगढ़ : गुरपाल सिंह
कलायत : अनुराग ढांडा
पूंडरी : नरेंद्र शर्मा
घरौंडा : जयपाल शर्मा
असंध : अमनदीप जुंडला
समालखा : बिट्टू पहलवान
उचाना कलां : पवन फौजी
दाबवली : कुलदीप गदराना
रानिया : हैप्पी रानिया
भिवानी : इंदु शर्मा
मेहम : विकास नेहरा
रोहतक : बिजेंद्र हुड्डा
बहादुरगढ़ : कुलदीप चिकारा
बादली : रणबीर गुलिया
बेरी : सोनू अहलावत शेरिया
महेंद्रगढ़ : मनीष यादव
नारनौल : रविंदर मटरू
बादशाहपुर : बीर सिंह सरपंच
सोहना : धर्मेंद्र खटाना
बल्लभगढ़ : रविंदर फौजदार

First published on: Sep 09, 2024 03:24 PM

संबंधित खबरें