चंडीगढ़: हरियाणा के अंबाला के बलाना गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के छह सदस्य रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान संगत राम (65), सुखविंदर सिंह (34), महिंद्रा कौर (संगत राम की पत्नी), रीना (सुखविंदर सिंह की पत्नी) के रूप में हुई है। मृत पाए गए लोगों में सुखविंदर सिंह की दो बेटियां आशु (5) और जस्सी (7) भी शामिल हैं।
अभीपढ़ें– हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों ने की 7500 टन सेब की आपूर्ति अभीपढ़ें–बीच चौराहे पर बोरे में बंधी मिली युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि सुखविंदर ने पहले अपने माता-पिता और फिर पत्नी और बच्चों को जहर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुखविंदर एक प्राइवेट फर्म में काम करता था।
अंबाला के पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर शर्मा ने कहा, "एक ही परिवार के दो बच्चों सहित छह सदस्य मृत पाए गए। एक अपराध दल को घटनास्थल पर बुलाया गया है। एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। आगे की जांच जारी है।"
आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें