नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार की गुलाम है। इसलिए यह उससे बाहर निकल नहीं सकती। इनकी (कांग्रेस) इतनी सोच नहीं है। इनकी इतनी हिम्मत नहीं है। यह बात हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहीं। वह जनता दरबार के बाद मीडियो को संबोधित कर रहे थे।
#WATCH | "Congress party is a slave to the Gandhi family, cannot think of getting out of it, have no courage to do it," says Haryana Home Minister Anil Vij pic.twitter.com/bW8qhueYJa
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 10, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में स्पष्टता बरतने पर पूछे सवाल पर हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा इनको (कांग्रेस) यह बयान देते कई साल हो गए। लेकिन फिर भी प्रधानता रहती है उसी (गांधी) परिवार की। यह ‘कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार की गुलाम है। उन्होंने यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा 41 हजार रुपए की टी-शर्ट पहनने के सवाल पर तंज करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते कुछ और दिखाते कुछ और हैं जबकि वह बातें लोगों की करते हैं, मगर उनका जो कामकाज है, वह कुछ और ही है।
वहीं, आम आदमी पार्टी की यात्रा को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री ने दिल्ली के सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री शातिर राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने भारत को एक नंबर का बनाने को लेकर हरियाणा के आदमपुर से यात्रा इसलिए शुरू की, क्योंकि आदमपुर में उपचुनाव होने हैं। इनको देश, लोगों और नंबर वन से कुछ नहीं लेना देना, केजरीवाल को केवल वोट राजनीति करनी है, इसलिए आदमपुर में वह आकर बैठे हैं और यहां आकर उन्होंने बहकी-बहकी बातें कर अपने आपको सर्वज्ञाता बताने की कोशिश की। मगर इनकी हकीकत सब जानते हैं।