नई दिल्ली: गुरुग्राम के लीला होटल को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले ऐहतियातन होटल को खाली कराया। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद जानकारी मिली की ये फर्जी कॉल था। पुलिस अब कॉल करने वाले की तलाश में जुट गई है।
अभीपढ़ें– हैदराबाद में जुबली हिल्स बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
धमकी के बाद खाली कराए गए थे सभी कमरे
जानकारी के मुताबिक, होटल को धमकी वाले कॉल के बाद पूरी तरह से खाली करा लिया गया था। बम की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को होटल बुलाया गया था। करीब डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सुबह करीब 11:35 बजे एंबियंस मॉल परिसर स्थित लीला होटल में धमकी भरा कॉल आया। इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई और होटल का खाली करा लिया गया। मौके पर मौजूद एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आया था, वापस उस नंबर पर कॉल किया गया तो नंबर बंद था। फिलहाल, उक्त मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली जा रही है।
बता दें कि लीला होटल दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर स्थित है। धमकी भरे कॉल के तुरंत बाद मीडिया से बात करते हुए एसीपी विकास कौशिक ने कहा कि पुलिस की एक टीम और एक बम स्क्वायड मौके पर पहुंची। गुरुग्राम पुलिस ने डेढ़ घंटे तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद पाया कि बम की जानकारी फर्जी थी।
अभीपढ़ें– Madhya Pradesh: 10 जिलों में फैला लंपी वायरस, 4 जिलों में लगाई गई धारा 144
तलाशी अभियान के दौरान लीला होटल को पूरी तरह से खाली कर दिया गया और अज्ञात फोन करने वाले की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि साइबर सेल और साइबर क्राइम टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। फोन आने के बाद लीला होटल ने सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी है।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें