Rajasthan News : राजस्थान में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कांग्रेस की दादी कहने पर सियासत तेज है। बजट सत्र के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी को कांग्रेस की दादी कहा, जिसे लेकर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संज्ञान दिया और संयम रखने की चेतावनी दी। राजस्थान बजट को लेकर आयोजित बैठक के बाद यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने राजस्थान सामाजिक और न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के इंदिरा गांधी पर दिए बयान पर कहा कि पार्टी ने अविनाश गहलोत को चेतावनी दे चुकी है कि भविष्य में ऐसी कोई बात न कहें और पुनरावृत्ति न हो। उम्मीद करते हैं कि अब वे सजग रहकर अपनी वाणी पर नियंत्रण रखेंगे। यह भी पढ़ें : Exclusive: इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहने पर अविनाश गहलोत माफी मांगने को तैयार, कहा- आयरन लेडी का करता हूं पूरा सम्मान अविनाश गहलोत ने पार्टी के सामने जताया खेद : झाबर सिंह खर्रा प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आगे कहा कि अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी को लेकर जो बयान दिया है, उसे न तो असंसदीय माना जा सकता है और न ही तरीका गलत है। लेकिन फिर भी पार्टी चाहती है कि कोई भी नेता ऐसा न कहे। हालांकि, अविनाश गहलोत ने पार्टी के सामने अपने बयान के लिए खेद जता दिया है। विपक्ष ने मर्यादाओं को किया तार तार : प्रभारी मंत्री उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दल ने जिस तरह से स्पीकर के आसन पर हमला किया और मर्यादाओं को तार तार किया, वह अशोभनीय है। आपको बता दें कि अविनाश गहलोत के विवाद बयान को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए विधानसभा से लेकर सड़क तक हंगामा किया और कई जगहों पर अविनाश गहलोत के पुतले जलाए गए। यह भी पढ़ें : Rajasthan: इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहने पर हंगामा, कांग्रेस के 6 विधायक निलंबित