TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

बालों को लहराते हुए झूले पर बैठी थी लड़की, दो ही चक्करों में निकली भयानक चीख, सामने आया दहला देने वाला VIDEO

Watch Video Girl hair get stuck in Ferris wheel ride in Gujarat: मेले में चाट-मिठाई की दुकानों के अलावा झूले आकर्षण का केंद्र होते हैं, जिनका बच्चे हो या बूढ़े सभी आयु वर्ग के लोग लुत्फ उठाते हैं। लेकिन कई बार चूक या मशीनरी में खराबी के चलते लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती […]

Gujarat Lok Mela
Watch Video Girl hair get stuck in Ferris wheel ride in Gujarat: मेले में चाट-मिठाई की दुकानों के अलावा झूले आकर्षण का केंद्र होते हैं, जिनका बच्चे हो या बूढ़े सभी आयु वर्ग के लोग लुत्फ उठाते हैं। लेकिन कई बार चूक या मशीनरी में खराबी के चलते लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है। ऐसा ही एक वाकया पेश आया गुजरात में। यहां गणेश चतुर्थी के मौके पर लगे लोक मेले में एक लड़की अपने बालों को खुला छोड़कर फेरिस व्हील झूले पर झूल रही थी। लेकिन दो ही चक्कर लगाने के बाद उसकी चीख निकल पड़ी। चीख डर की वजह से नहीं, बल्कि उसके बाल मशीनरी में फंस गए थे। वह दर्द से परेशान थी। झूले को रोका गया, लोगों ने उसके बाल मशीन से बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन कामयाबी न मिलने पर उसके बालों को चाकू से काटना पड़ा। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

Watch Video...

गुजरात के खंभालिया की घटना

यह पूरी घटना गुजरात के खंभालिया की है। यहां गणेश चतुर्थी पर लोक मेला लगा था। एक लड़की घूमने आई थी। अचानक उसके बाल झूले की मशीनरी में अटक गए। उसकी चीख निकल पड़ी। चीखें मेले में गूंज पड़ी। इसके बाद झूले को तत्काल रोका गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के लड़की के बालों को निकालने की कोशिश में फेरिस व्हील पर चढ़ गए, जो व्हील के मस्तूल में फंस गए थे। लड़की के बाल सुलझाने में नाकाम रहने पर लड़कों ने चाकू से उसके बाल काट दिए।

लोगों ने महिलाओं को सतर्क रहने की हिदायत दी

जिसने भी ये मंजर देखा, वह डर गया। इस वीडियो को Amazingdwarka नाम के यूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसे लाखों लोगों ने देखा है। कई यूजर्स ने महिलाओं को ऐसी सवारी करते समय अधिक सावधानी बरतने की बात कही है। यह भी पढ़ें: कांग्रेस और इसके घमंडिया साथी गुस्से में, जानते हैं क्यों, बिलासपुर में PM मोदी ने महिला आरक्षण के बहाने साधा निशाना


Topics:

---विज्ञापन---