---विज्ञापन---

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बारिश के चलते आज कई ट्रेनें कैंसिल हैं, रेलवे ने जारी की लिस्ट

Train Cancelled: पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा मंडल पर भारी बारिश के कारण अधिक जल भराव के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इसके चलते कई ट्रेनों कैंसल कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 28, 2024 11:00
Share :
indian railway Train Cancelled

Train Cancelled: गुजरात में भारी बारिश के चलते जनजीवन पर असर पड़ रहा है। गर्मी में बारिश राहत देने के बजाय कहर बनकर बरस रही है। इसकी वजह से सड़क परिवहन के अलावा रेल यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है। रेलवे ट्रेक पर बारिश का पानी भरने की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट डायवर्ड कर दिया गया है। घर से निकलने से पहले एक बार इन ट्रेनों की लिस्ट देखकर निकलें।

कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द

1- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 20960 वडनगर-वलसाड एक्सप्रेस
2- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09182 छोटा उदेपुर-प्रतापनगर पैसेंजर
3- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09355 प्रतापनगर- छोटा उदेपुर डेमू
4- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09170 अलीराजपुर-प्रतापनगर पैसेंजर
5- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09108 एकतानगर-प्रतापनगर मेमू
6- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09109 प्रतापनगर-एकतानगर मेमू
7- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09110 एकतानगर-प्रतापनगर मेमू
8- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09113 प्रतापनगर-एकतानगर मेमू
9- 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09114 एकतानगर-प्रतापनगर मेमू

---विज्ञापन---

कौन सी ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट

1- 27 अगस्त 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन संख्या 20946 निज़ामुद्दीन – एकतानगर सुपरफास्ट वडोदरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।
2- 26 अगस्त 2024 को बरौनी से चलने वाली ट्रेन संख्या 19484 बरौनी – अहमदाबाद एक्सप्रेस उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।
3- 26 अगस्त 2024 को पुरी से चलने वाली ट्रेन संख्या 12994 पुरी – गांधीधाम सुपरफास्ट उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी।
4- 28 अगस्त 2024 को अलीराजपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 09164 अलीराजपुर – प्रतापनगर पैसेंजर दभोई स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी।

गुजरात में बारिश का कहर

इन दिनों गुजरात में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लगभग 15 लोगों की जान चुकी है। राज्य के कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू का काम किया जा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 अगस्त को भी कई जगह पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तर गुजरात के जिलों के अलावा सभी जगह पर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसमें अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, पंचमहल, छोटाउदेपुर, भरूच और नर्मदा का नाम शामिल हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 28, 2024 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें