TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

पीएम मोदी कल अहमदाबाद में करेंगे स्वामी शताब्दी महोत्सव का उदघाटन

ठाकुर भूपेंद्र सिंह, गुजरात: स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी शताब्दी महोत्सव का अहमदाबाद में भव्य आयोजन किया गया है। आगामी 1 महीने तक चलने वाले इस महोत्सव का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 दिसंबर को उदघाटन करेंगे । इस महोत्सव में देश-विदेशी से संत-महंतों समेत वीवीआईपी लोग अहमदाबाद के अतिथि बनेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनियाभर […]

स्वामी शताब्दी महोत्सव
ठाकुर भूपेंद्र सिंह, गुजरात: स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी शताब्दी महोत्सव का अहमदाबाद में भव्य आयोजन किया गया है। आगामी 1 महीने तक चलने वाले इस महोत्सव का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 दिसंबर को उदघाटन करेंगे । इस महोत्सव में देश-विदेशी से संत-महंतों समेत वीवीआईपी लोग अहमदाबाद के अतिथि बनेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनियाभर से हरिभक्त अहमदाबाद में आ रहे हैं।

विदेशों से आए मेहमान

खासकर अमेरिका ब्रिटन कनाडा ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड समेत देशों में रहनेवाले और स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रति आस्था रखने वाले लोगों का अहमदाबाद में आगमन शुरू हो गया है। 14 दिसंबर को उदघाटन के बाद 15 दिसंबर से कोई भी व्यक्ति प्रमुख स्वामी नगर में बगैर किसी शुल्क के प्रवेश कर सकेगा। महोत्सव में कई आकर्षण हैं जो जीवन निर्माण की प्रेरणा और लोगों को नैतिक-आध्यात्मिक जीवन का अवसर प्रदान करते हैं।

30 फूट ऊंची मूर्ति बनाई गई

शताब्दी समारोह को लेकर अहमदाबाद में भव्य तैयारियां की जा रही हैं। यह आयोजन बीएपीएस की ओर से अहमदाबाद के एसपी रिंग रोड पर 600 एकड़ में किया गया है। 15 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक चलनेवाले महोत्सव में प्रमुख स्वामी महाराज नगर बनाया गया है। जिसमें प्रमुख स्वामी महाराज की 30 फूट ऊंची मूर्ति बनाई गई है। नगर के भीतर अक्षरधाम मंदिर की झांकी भी तैयार की गई है ।

यह भी जानें 

  • बालनगरी का संचालन 6 से 7 हजार बच्चे करेंगे
  • प्रमुख स्वामी नगर में कुल दो सभा गृह बनाए गए
  • केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को नारायण सभा गृह का उदघाटन करेंगे
  • सभा गृह में 21 परिषद 14 प्रोफेशनल और 7 एकेडेमिक परिषदें होंगी
  • 15 जनवरी को इसके समापन समारोह में पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे
  • 600 एकड़ में बना है प्रमुख स्वामी महाराजनगर
  • 80 हजार स्वयंसेवकों और हजारों संतों ने तैयार किया है
  • 250 से ज्यादा किसान और बिल्डरों ने जमीन उपलब्ध कराई


Topics:

---विज्ञापन---