Fiance Murder in Vadodara: गुजरात के वडोदरा में 3 साल की प्रेम कहानी हत्याकांड की कहानी में बदल गई. 3 साल इश्क लड़ाने के बाद लड़की ने प्रेमी से सगाई की, फिर दोनों लिव-इन में रहने लगे. अचानक लड़के के दिमाग में शक का बीज पनपा कि मंगेतर का किसी और के साथ चक्कर चल रहा है. बस फिर क्या था, लड़के ने शादी से इनकार कर दिया, लेकिन लड़की रिजेक्शन बर्दाश्त नहीं कर पाई और युवक को इनकार की सजा जान देकर चुकानी पड़ी.
यह भी पढ़ें: शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंसी, अबॉर्शन, मौत… पढ़ें भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करती नोएडा की कहानी
---विज्ञापन---
रात को सोकर सुबह जगा नहीं युवक
घटना वडोदरा की प्रतापनगर रेलवे कॉलोनी की है. 29 दिसंबर को एक मकान से पुलिस ने 23 साल के युवक का शव बरामद किया. उसके साथ रहने वाली लड़की ने बताया कि मृतक उसका मंगेतर था, लेकिन रात को सोने के बाद वह सुबह जगा नहीं, लेकिन मृतक के पिता को शक हुआ, क्योंकि उन्हें पता था कि लड़की शादी करने से इनकार कर चुकी थी. उन्होंने लड़की पर शक जताया और पुलिस को मामला बताया, जिसके बाद हुई जांच में हत्या का खुलासा हुआ.
---विज्ञापन---
3 साल से अफेयर में थे सचिन-रेखा
ACP प्रणव कटारिया ने पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता गणपत राठवा ने बताया कि वह वडोदरा के ही छोटा उदयपुर के गांव रोजकुवा निवासी हैं. उनके 23 साल के बेटे सचिन का रेलवे में कार्यरत रेखा सकुभाई राठवा के साथ 3 साल से अफेयर था. दोनों परिवारों ने सहमति से दोनों की सगाई कर दी थी. रेखा वडोदरा की प्रतापनगर रेलवे कॉलोनी में एक फ्लैट में रहती थी तो उसने सचिन को भी साथ रहने के लिए बुला लिया, फिर दोनों एक दूसरे के साथ रहने लगे.
रेखा ने किया था शादी से इनकार
गणपत ने बताया कि सचिन को शक होने लगा था कि रेखा का किसी और के साथ चक्कर चल रहा है. इस बार पर दोनों का झगड़ा हुआ और रेखा ने सचिन से शादी करने से मना कर दिया. सचिन ने फोन करके पूरा मामला बताया और कहा कि वह रेखा अब उससे शादी नहीं करना चाहती तो वह उसके पिताजी से बात करे, लेकिन उसने रेखा से पूरा मामला जानने के लिए कॉल किया तो फोन पिक नहीं हुआ. थोड़ी देर बाद रेखा का फोन आया कि सचिन को कुछ हो गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा
गणपत ने बताया कि वे रेखा के फ्लैट पर पहुंचे तो सचिन की मौत हो चुकी थी, लेकिन उन्हें रेखा पर शक था, इसलिए उन्होंने पुलिस को बुलाया और पूरा मामला बताया. वहीं दूसरी ओर, रेखा ऐसे बर्ताव कर रही थी, जैसे उसकी दुनिया लुट गई हो. पुलिस भी यही मानती रही कि सगाई हो चुकी थी तो वह ऐसा कैसे कर सकती है, लेकिन जिस दिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई, उस दिन सच सामने आ गया. पुलिस ने रेखा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया.