---विज्ञापन---

फेक आईडी बनाकर लव जिहाद…न्यूड वीडियो बनाने के लिए देता था पैसों का लालच, सूरत पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Love Jihad in Surat : गुजरात के सूरत में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जहां पर रेहान शेख नाम का शातिर आरोपी इंस्टाग्राम पर गुजरात एंजेल नामक फेक आईडी बनाकर हिंदू लड़कियों को फसाने की साजिश कर रहा था।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 21, 2023 14:46
Share :

Love Jihad in Surat : सूरत शहर में लव जिहाद के केस तो सामने आते ही रहते हैं, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां पर रेहान शेख नाम का शातिर आरोपी इंस्टाग्राम पर गुजरात एंजेल नामक  फेक आईडी बनाकर हिंदू लड़कियों को फसाने की साजिश कर रहा था। रेहान शेख नाम का आरोपी सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर हिंदू लड़कियों को फसाने का काम करता था।

युवतियों से न्यूड वीडियो बनाने को कहा

---विज्ञापन---

ACP बी एम चौधरी का कहना है कि वह इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर हिंदू लड़कियों को न्यूड वीडियो बनाने का ऑफर देता था। रेहान, सूरत के सलाबतपुर का रहने वाला है। एसीपी के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अलग-अलग हिंदू युवतियों को मैसेज किए और साथ ही न्यूड वीडियो बनाने के लिए पैसों की लालच भी दिया करता था। सोशल मीडिया पर फेक आईडी के जरिए वह कई लड़कियों के संपर्क में आया, इसके बाद उसने सभी को मॉडलिंग करने का ऑफर दिया और वीडियो बनाने को कहा। रेहान ने वीडियो बनाकर चेहरा ब्लर करने की भी बात की है।

यह भी पढ़ें -नशेबाज लड़कियों का बीच सड़क पर हंगामा, पत्रकार के साथ की बदतमीजी, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

---विज्ञापन---

न्यूड वीडियो बनाने के लिए पैसों का लालच

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब आरोपी रेहान सूरत के ही पांडेसरा इलाके में रह रही, एक युवती के संपर्क में आया। उसने इस हिंदू लड़की को भी न्यूड वीडियो बनाकर पैसे देने का लालच दिया, लेकिन युवती समझदार थी इसलिए वह रेहान के जाल में नहीं फंस सकी। उसने आरोपी को मिलने के लिए शहर के एक पार्क में बुलाया, जहां युवती के परिजन और पुलिस पहले से ही मौजूद थे।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पांडेसरा इलाके की लड़की के अलावा रेहान ने 10 से ज्यादा लड़कियों को इसी तरह से मैसेज किए और उनसे न्यूड वीडियो के लिए पैसे की पेशकश की। बहरहाल, पुलिस ने रेहान शेख को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Oct 21, 2023 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें