Humsafar Express Train Cought Fire in Gujarat Watch Video: गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है। वलसाड स्टेशन के पास श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लग गई। इससे ट्रेन में हड़कंप मच गया। यात्री अफरा-तफरी के बीच ट्रेन से नीचे कूदकर भागने लगे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
देखिए VIDEO...
उठ रही थीं तेज लपटें
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार दोपहर को गुजरात के वलसाड रेलवे स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के जनरेटर कोच में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बगल की कोच में भी आग लग गई। ट्रेन से धुआं उठता देख उसे रोका गया। यात्री उतरकर नीचे भागने लगे। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि तिरुचिरापल्ली-श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस में दोपहर करीब दो बजे वलसाड स्टेशन से सूरत की ओर निकलते ही आग लग गई। संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण पावर कोच में आग लग गई और आसपास के बी1 तक फैल गई। कोच, पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने कहा कि आग अब नियंत्रण में है।
लेकिन इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को रोक दिया गया और सभी यात्री सुरक्षा के लिए ट्रेन से उतर गए।
यह भी पढ़ें: Dementia बीमारी से बचाने में मददगार है सेक्स, अमेरिकी प्रोफेसर ने डेढ़ हजार बुजुर्गों पर किया रिसर्च