Gujarat 200 to 300 Units Free Electricity: गुजरात सरकार इन दिनों अपने विकासशील प्रोजेक्ट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। बीते दिन गुजरात के वित्त मंत्री कनु देसाई ने विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री कनु देसाई ने AAP विधायक उमेश मकवाना की 200 से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग पर कहा कि गुजरात में 200 से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए कोई योजना नहीं है।
Hon’ble Finance Minister of Gujarat, Sh. Kanu Desai, presented the Budget 2025-26 digitally via NeVA at the Assembly, marking a step towards paperless governance. #DigitalIndia @KanuDesai180 @ChaudhryShankar @Bhupendrapbjp @GujaratAssembly @neva_mpa pic.twitter.com/jFSy8ih8z8
---विज्ञापन---— संसदीय कार्य मंत्रालय M/O Parliamentary Affairs (@mpa_india) February 20, 2025
ऐसे मिल सकती है 300 यूनिट मुफ्त बिजली
गुजरात विधानसभा के बजट सत्र में आप विधायक उमेश मकवाना ने बाकी राज्यों की तरह गुजरात में भी मुफ्त बिजली देने की योजना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। जिसके जवाब में ऊर्जा मंत्री कनु देसाई ने कहा कि गुजरात में 200 से 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की कोई योजना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में बिक्री नहीं करने की भी बात कही। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने दावा किया कि सूर्य घर योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाला एजेंट IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार; जानें क्या हुआ आगे
बिजली कटौती पर क्या बोले ऊर्जा मंत्री?
राज्य विधानसभा के बजट सत्र में राज्य के उपभोक्ताओं को दी गई बिजली कटौती के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि राज्य में पिछले साल 2024 में बिजली की दरों में 2 बार कमी की गई। ऊर्जा मंत्री ने इस बारे में आगे जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत नियामक आयोग हर 3 महीने में राज्य में उत्पादित होने वाली बिजली की मात्रा के सापेक्ष होने वाले व्यय की गणना करता है और उसके अनुसार ईंधन शुल्क तय किया जाता है। इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि ज्योतिग्राम योजना से लाभान्वित तटीय क्षेत्रों में केबलिंग के काम को नवीनीकरण करने के लिए भी योजना है, जिसके लिए वित्तीय बजट में भी योजना बनाई गई है।