गुजरात में गर्मी के कारण राज्य के कई शहरों में तापमान 38 डिग्री के पार हो चुका है। इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से पूर्वानुमान जारी कर बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुजरात को फिलहाल भीषण गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है, जिसमें सुबह-सुबह और देर रात को ठंड और दोपहर में गर्मी रहेगी। जबकि राज्य के अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान 34 से 40 डिग्री के अंदर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गुजरात के मौसम में बदलाव की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 26 मार्च से गुजरात में भी देखने को मिलेगा। पश्चिमी हवाओं के कारण 1 अप्रैल तक गुजरात के मौसम में बदलाव हो सकता है। गुजरात के अलग-अलग भागों में, विशेषकर 29 मार्च से 1 अप्रैल तक तीन दिनों के दौरान बेमौसम बारिश हो सकती है।
— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) March 23, 2025
---विज्ञापन---
यहां हो सकती है बारिश
30 मार्च- उत्तर गुजरात के मेहसाणा, बनासकांठा, पाटन और कच्छ जिलों में मौसम बदलेगा।
31 मार्च- उत्तर गुजरात में मेहसाणा, बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा, सौराष्ट्र में सुरेन्द्रनगर, मध्य गुजरात में अहमदाबाद, वडोदरा, आणंद और पंचमहाल तथा भरूच और कच्छ जिला।
1 अप्रैल- अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, नर्मदा, छोटा उदयपुर, दाहोद, पंचमहल, महिसागर, अरावली और भावनगर जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुसार, बढ़ते ह्यूमिड के कारण 25 मार्च तक दक्षिण गुजरात के अलावा सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों में तेज हवाएं चलेंगी।
कब होगा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग ने बताया कि 25 मार्च को दक्षिण गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र हवा के कारण असहज स्थिति बनी रहने की संभावना है। इसके साथ ही 26 मई तक भयंकर तूफान आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- गुजरात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की होगी बढ़ोतरी; जानें कैसा रहेगा अगले 3 दिन तक मौसम