Gujarat Weather News: गुजरात में अभी बारिश के कोई आसार नहीं हैं, लेकिन अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है। फिलहाल राज्य में बारिश का अनुमान नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, 9 से लेकर 12 जून तक राज्य के तटीय इलाकों में बारिश का मौसम बन सकता है। इसके साथ ही कुछ दिनों में मानसून आ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 10, 11 और 12 जून के बीच अमरेली, भावनगर, सोमनाथ, तापी, वलसाड, नवसारी, दमन और दादरा नगर हवेली में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 13 जून को भावनगर, गिर सोमनाथ, अमरेली, वडोदरा, पंचमहल, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग में बारिश का अनुमान है।
कब आ सकता है मानसून?
मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून के आसपास वलसाड में मानसून आ सकता है। हालांकि, अभी मानसून आने पर भी इतना सक्रिय नहीं होगा। अगर मानसून सक्रिय होता है तो वह 12 से 15 जून के आसपास होगा।
कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम?
13 जून को गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, दाहोद, पंचमहल, छोटा उदेपुर, वडोदरा, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 14 जून को राजकोट, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, अरावली, महिसागर, दाहोद, पंचमहल, छोटा उदेपुर, वडोदरा, भरूच, नर्मदा, सूरत जिलों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें-Gujarat Weather: गुजरात के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया कब हो सकती है मानसून की एंट्री