गुजरात में इन दिनों लगातार बारिश के चलते हालात बेहद खराब हैं। राज्य के कई जिलों में बारिश अभी भी हो रही है और आने वाले कुछ दिन में आईएमडी ने भारी वर्षा की चेतावनी दी है। राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। वहीं, IMD ने ऑरेंज के साथ-साथ रेड अलर्ट भी दिया है, जिसमें पंचमहल, दाहोद, छोटा उदेपुर, डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
रुक-रुक कर हो रही है बारिश
मानसून के आने के बाज से ही गुजरात के मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। जून और जुलाई में भी बारिश होती रही है। अब अगस्त की शुरुआत में ही कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की देखने को मिल रही है। इस हफ्ते में कुछ भागों में भारी बारिश के बाद हल्का ठहराव आ सकता है। फिर 4 सितंबर से मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।
---विज्ञापन---
कहां-कहां हो सकती है बारिश?
आज नर्मदा जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, डांग, नर्मदा, छोटा उदेपुर, तापी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा भावनगर, सूरत, भरूच, नर्मदा, अमरेली, नवसारी, वलसाड, बोटाद, तापी, डांग जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन दिनों बारिश का हर जगह कहर देखने को मिल रहा है। इसलिए लोगों से अपील भी की जा रही है कि बेवजह घर से न निकलें। वहीं, लगातार बारिश के चलते कई स्कूलों में भी बंद कर दिया गया है।
---विज्ञापन---
कुछ दिन पहले तेज बारिश के चलते कुछ जिलों के शहरों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली थी। सड़कों पर इतना पानी आ गया था कि खड़ी गाड़ियां भी उसमें डूब गई।
ये भी पढ़ें- Gujarat Weather: गुजरात के 8 जिलों में भारी बारिश के आसार, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट