Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Gujarat Weather: करवट बदलने वाला है मौसम; बारिश के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें कहां-कितना तापमान

Gujarat Weather Today: 4-5 दिनों तक चलने वाले ठंड के इस दौर को शीत लहर नहीं कहा जाता है, बल्कि इसे भीषण ठंड माना जा सकता है। जिसके बाद धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी और दिसंबर के महीने में जानलेवा ठंड का एहसास होगा।  

gujarat weather
Gujarat Weather Today: भले ही दिसंबर का महीना शुरू हो गया हो, लेकिन अभी तक गुजरात में उम्मीद के मुताबिक सर्दी नहीं पड़ी है। दक्षिण भारत के तट पर आए चक्रवात 'फेंगल' के प्रभाव के कारण गुजरात के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे। जहां राज्य के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश भी हुई। ऐसे में जाने-माने मौसम एक्सपर्ट परेश गोस्वामी ने राज्य में ठंड को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से होकर गुजर रहा है, जिससे वहां बर्फबारी शुरू हो चुकी है। इसकी बर्फीली हवाएं उत्तर-पूर्व से गुजरात की ओर चलेंगी। इसके चलते गुजरात में ठंड का दौर चलेगा। अभी तक गुजरात में 2-3 दिनों के लिए ठंड का छोटा सा दौर ही देखा गया है। जिसमें न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, अगले 2 दिनों में ठंड का अच्छा दौर रहेगा। 4-5 दिनों तक चलने वाले इस ठंड के दौर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है। इसमें उत्तर गुजरात के इदर, पालनपुर, वाव, इकबालगढ़, वाव, थारत और कच्छ के मुंद्रा, मांडवी में तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है। वहीं, सौराष्ट्र में भी अमरेली, जूनागढ़ और ऊना में तापमान गिरेगा। राज्य के अन्य हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इस बीच दोपहर में ठंड महसूस होगी। हालांकि, इस दौर को शीत लहर तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन कड़ाके की ठंड सकती है। 2024 की असली सर्दी की सबसे ठंडी शुरुआत इस दौर में होने की संभावना है। अभी तक ठंड महसूस नहीं हुई थी, लेकिन दो दिन में ठंड का मौसम शुरू हो जायेगा।

कई इलाकों में बारिश की संभावना 

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य गुजरात में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। उत्तरी गुजरात के कुछ भागों में बादल छाए रह सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण गुजरात के इलाकों में भी हल्की बारिश पड़ने की कुछ उम्मीद है। उत्तरी गुजरात के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच सकता है। कुछ भागों में तापमान 8 से लेकर 6 डिग्री तक पहुंच सकता है। जिससे जमा देने वाली ठंड पड़ सकती है। वहीं, 15 से लेकर 20 दिसंबर के बीच बंगाल के उपसागर में कम दबाव बनने की संभावना है। ये भी पढ़ें-  बदलने वाला है गुजरात का मौसम; बारिश के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड; लुढ़का 20 जिलों का पारा


Topics:

---विज्ञापन---