गुजरात में इन दिनों भीषण गर्मी और लू को लेकर स्थिति अभी काफी गंभीर है। मौसम विभाग की तरफ से राज्य के कई जिलों में लू को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। राज्य के कई शहरों में तो तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है। इन शहरों की सूची में राजकोट का नाम सबसे ऊपर है। शहर में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को लेकर सरकार भी सतर्क हो गई है। भीषण गर्मी और हीटवेव से लोगों को होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए सिविल अस्पताल ने हीटवेव इमरजेंसी के लिए स्पेशल वार्ड बना रही है। इसकी शुरुआत राजकोट के सिविल अस्पताल से हुई है।
हीटवेव इमरजेंसी का स्पेशल वार्ड
राजकोट सिविल अस्पताल में गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए 20 बिस्तरों वाला एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है। इमरजेंसी डिपार्टमेंट में स्थित इस वार्ड में 3 मेडिकल ऑफिसर और 2 रेजिडेंट डॉक्टर तैनात किए गए हैं। अस्पताल के पीआर अधिकारी एमसी चावड़ा ने बताया कि अस्पताल ने हीटवेव से जुड़े मामलों को संभालने के लिए समर्पित डॉक्टरों की नियुक्ति की है। PMSS बिल्डिंग में 20 बिस्तरों वाला वार्ड बनाया गया है, जिसमें जरूरी स्टाफ और जरूरी दवाएं मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद की 4 बस्तियों को मिलेगा मालिकाना हक; गुजरात सरकार का बड़ा फैसला
उन्होंने बताया कि इस हीटवेव इमरजेंसी स्पेशल वार्ड में हीटस्ट्रोक के मरीजों को 24X7 इलाज मिलेगा। वार्ड में हर समय रेजिडेंट डॉक्टर और मेडिकल ऑफिसर मौजूद रहेंगे। अगर मरीज की हालत में सुधार आता है तो उन्हें स्पेशल वार्ड से ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
लोगों के लिए खास सलाह
मेडिकल ऑफिसर ने लोगों को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच बाहर जाने से बचने की सलाह दी है। अगर बाहर जाना ज़रूरी है, तो लोगों को सूती कपड़े पहनने के लिए कहा गया है, जो शरीर को पूरी तरह से ढक सकें। इसके अलावा, हर 15 मिनट में तरल पदार्थ पीकर हाइड्रेटेड रहने को कहा गया है।