Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

PM Modi Dahod Rally: ‘सिंदूर उजाड़ने वाले पाकिस्तान को धूल चटा दी’, दाहोद में पाकिस्तान पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi Dahod Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाहोद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस रैली में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान विभाजन के बाद पैदा हुआ, उसका एकमात्र लक्ष्य भारत से दुश्मनी करना है।

PM Modi Dahod Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने पहले एक बड़ा रोड शो किया, उसके बाद पीएम ने दाहोद में भारतीय रेलवे के के लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। दाहोद में पीएम ने एक रैली को भी संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान, पाकिस्तान और ऑपरेशन सिंदूर पर बात की। पीएम ने कहा कि 'जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाया, तो हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी।' पीएम के संबोधन से जुड़ी बड़ी बातें यहां पढ़िए।

पाकिस्तान का लक्ष्य दुश्मनी करना- PM

दाहोद में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 'जो देश (पाकिस्तान) विभाजन के बाद पैदा हुआ, उसका लक्ष्य भारत से दुश्मनी करना है। साथ ही पाकिस्तान भारत को नुकसान पहुंचाना चाहता है।' वहीं, पीएम ने कहा कि 'पाकिस्तान के उलट हमारा लक्ष्य गरीबी उन्मूलन, अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और अपना विकास करना है।' पीएम ने कहा कि 'विकसित भारत तभी संभव है जब हमारे सुरक्षा बल और अर्थव्यवस्था मजबूत हों।' ये भी पढ़ें: गुजरात के दाहोद में लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन, पीएम मोदी को किया गया सम्मानित

'हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी'

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि 'पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाया, तो हमारी सेना ने कार्रवाई की। हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी।' पीएम ने पहलगाम हमले को लेकर कहा कि 'पिता को उनके बच्चों के सामने (पहलगाम में) गोली मार दी गई। जब हम उन तस्वीरों को देखते हैं, तो खून खौलता है। आतंकवादियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी, इसलिए मोदी ने वह किया जिसके लिए आपने उन्हें प्रधानमंत्री होने की जिम्मेदारी दी। मैंने सुरक्षा बलों को खुली छूट दी। हमारे बहादुरों ने वह किया जो दुनिया ने कई दशकों से नहीं देखा था।' पीएम ने आगे ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि 'हमने नौ आतंकी ठिकानों की तलाशी ली। उनके स्थान की पुष्टि की और 22 मिनट में हमने उनको मिट्टी में मिला दिया। जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है।' उन्होंने कहा कि 'आतंक फैलाने वालों ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा मोदी से मुकाबला कितना मुश्किल होता है।' ये भी पढ़ें: PM Modi को लेकर क्या बोला कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार? वडोदरा के रोड शो में आया नजर


Topics:

---विज्ञापन---