TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

गुजरात के गोधरा के 20 गांवों तक पहुंचेगा नर्मदा का पानी, विकसित हो रही ये योजना

गुजरात सरकार द्वारा नई सारसव समूह योजना शुरू की है। इस योजना के जरिए गोधरा और घोघंबा के 20 गांवों तक नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा।

गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार द्वारा राज्य के कोने-कोने तक विकास को पहुंचाने के लिए लगातार उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा कई अलग-अलग शहरों के विकास प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। प्रदेश के शहरों के अलावा राज्य सरकार गांव के विकास पर भी खास ध्यान दे रही है। इसी के तहत राज्य सरकार ने नई सारसव समूह योजना शुरू की है। इस योजना के जरिए गोधरा और घोघंबा के 20 गांवों तक नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा। इस बात की जानकारी राज्य के जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया ने दी है।

नई सारसव समूह योजना

गुजरात विधानसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया ने बताया कि हर घर तक पीने का साफ और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की पहल के तहत नई सारसव समूह योजना शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि पंचमहाल जिले में नर्मदा मुख्य नहर से जुड़ी एक बड़ी पाइपलाइन के जरिए नई सारसव समूह जल आपूर्ति योजना विकसित की जा रही है। इसमें 31.62 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।

20 गांवों तक पहुंचेगा नर्मदा का पानी

मंत्री कुंवरजी बावलिया ने इसकी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस सरसव समूह योजना के जरिए गोधरा और घोघंबा के 20 गांवों तक नर्मदा नदी के पानी को पहुंचाया जाएगा। इससे करीब 82,300 निवासियों को पीने का पानी मिलेगा। इनमें गोधरा तालुका के 16 और पंचमहल जिले के घोघंबा तालुका के 4 गांव शामिल हैं। यह भी पढ़ें: गुजरात में मौसम का दोहरा रूप, अहमदाबाद समेत 10 जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार, IMD का अपडेट

जल्द से जल्द पूरा होगा प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट के तहत 11.79 MLD प्यूरिफिकेशन प्लांट, 2 अंडरग्राउंड स्टोरेज टैंक, 5 पंपिंग मशीनें, 184 किलोमीटर तक पाइपलाइन को बढ़ाया जाएगा। इन गांवों में RCC पानी की टंकियां, अलग-अलग टैंक, परिसर की दीवारें और स्टाफ क्वार्टर बनाए जा रहे हैं। मंत्री ने बताया कि पूरी योजना अभी क्रियान्वयन के अधीन है और इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---