Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

गुजरात में ठंडी हवाओं के साथ पड़ने लगी कड़ाके की ठंड; नीचे गिरा 20 शहरों का पारा

Gujarat Weather Update: गुजरात में दिसंबर महीने की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 15 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है।

Gujarat Weather Update: गुजरात में सर्दी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पूरे राज्य में काड़के की ठंड शुरू हो गई है। गुजरात का पारा लुढ़क कर 12 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 15 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। इसी के साथ प्रदेश में ठंडी हवाएं और शीतलहर का कहर भी जारी है। इसकी वजह से राज्य के लोगों को ठंड लग रही है। इसी बीच मौसम विभाग का पुर्वानुमान सामने आया, जिसके मुताबिक आने वाले दिनों में राज्य के अंदर ठंड का कहर और बढ़ने वाला है, इस बार की सर्दी में पड़ने वाली ठंड लोगों के हाड़ कंपा देने वाली होगी। अब राज्य में धूप खिलने की कम ही उम्मीद है।

राज्य का सबसे ठंडा शहर

गुजरात के सबसे ठंडा शहर माने जाने वाले नलिया का तापमान लगातार गिर रहा है। शहर का तापमान गिरकर 12 डिग्री तक पहुंच गया है, इसी के साथ नालिया गुजरात का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है। सोमवार को पूरे दिन नालिया का तापमान12 डिग्री से 23.4 डिग्रीके बीच में ही रहा। वहीं गुजरात की राजधानी गांधीनगर और आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में ठंड का कहर रहा है। बीते दिन अहमदाबाद का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री और गांधीनगर का न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों से इन दोनों शहरों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है। यह भी पढ़ें: गुजरात के इस शहर में बना एशिया का सबसे बड़ा शहरी जंगल; सिंगापुर को टक्कर देता है नजारा

आने वाले दिनों में गुजरात के लिए कैसी रहेगी सर्दी?

दिसंबर महीने की शुरुआत से ही गुजरात में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण जहां पारा पहले ही 12 डिग्री तक लुढ़क चुका है। वहीं इसका असर गुजरात में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गुजरात में भीषण ठंड पड़ेगी।

गुजरात में कहां बढ़ी ठंड?

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद में 16.2, दिसा में 14.3, गांधीनगर में 16.3, विद्यानगर में 15.8, वडोदरा में 14.6, सूरत में 21.9, दमन में 20.6, भुज में 15.6, नालिया में 12.0, कांडला बंदरगाह में 18.6, कांडला हवाई अड्डा में 13.0, भावनगर में 17.4, द्वारका में 18.6, ओखा में 23.4, पोरबंदर में 14.5, राजकोट में 13.4, चिराग में 16.8, सुरेंद्रनगर में 16.0, महुवा में 16.7 और केशोद में 13.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।


Topics:

---विज्ञापन---