---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat: अब हर घर में लगेंगे स्मार्ट मीटर, जरूरत के हिसाब से कराना होगा रिचार्ज, जानें इसके फायदे

Smart Meters In Gujarat: गुजरात में स्मार्ट मीटर मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने विधानसभा में साफ कहा कि पूरे गुजरात में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। विधानसभा में कांग्रेस विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री ने घोषणा की है कि स्मार्ट मीटर अनिवार्य रूप से लगाने होंगे।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 22, 2025 14:54
Smart Meters In Gujarat
Smart Meters In Gujarat

Smart Meters In Gujarat: गुजरात में स्मार्ट मीटर को लेकर राज्य सरकार ने अब स्मार्ट मीटर को लगाने का फैसला किया है। मोबाइल फोन की तरह ही ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से बिजली रिचार्ज करा सकेंगे। जितनी जरूरत हो उतना ही रिचार्ज कराएं और बिजली बचाएं। यह राज्य सरकार का मंत्र है। राज्य सरकार ने अब हर व्यक्ति के घर में स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला लिया है। मोबाइल फोन की तरह ही स्मार्ट मीटर को भी उसकी खपत के अनुसार रिचार्ज किया जा सकता है। ऊर्जा विभाग के अनुसार, वर्तमान मैनुअल रीडिंग पर निर्भर रहने के बजाय, स्मार्ट मीटर स्वचालित रूप से बिजली उपयोग के आंकड़े एकत्र करते हैं और इसे बिजली वितरण कंपनियों को प्रेषित करते हैं।

स्मार्ट मीटर में प्रत्येक बिजली उपभोक्ता की बिजली खपत के संबंध में डेटा के साथ-साथ अन्य जानकारी भी स्मार्ट मीटर एप्लीकेशन के जरिए उपभोक्ता को नियमित और तत्काल आधार पर मोबाइल पर उपलब्ध करा दी जाती है।

---विज्ञापन---

स्मार्ट मीटर के फायदों की बात करें तो स्मार्ट मीटर आपको प्रति डिवाइस इस्तेमाल की जानकारी देगा और दैनिक उपयोग को देखकर और मैनेज कर सकेगा। बिजली चली जाए तो शिकायत नहीं करनी पड़ेगी। आपको मोबाइल रिचार्ज की तरह स्मार्ट मीटर को भी रिचार्ज कराना होगा।

स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी रुकेगी और बिजली बिल जमा करने के लिए कतार में लगने से भी मुक्ति मिलेगी। वहीं, गलत रीडिंग के कारण गलत बिल आने की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। स्मार्ट मीटर अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे लेकिन मीटर लगाने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

---विज्ञापन---

क्या है एडवांस मीटरिंग सिस्टम?

स्मार्ट मीटर में उन्नत मीटरिंग प्रणाली है, इसलिए यह ग्राहक के मोबाइल पर स्मार्ट मीटर एप्लीकेशन के साथ-साथ वितरण कंपनी दोनों के साथ संचार करता है। सरकार का दावा है कि स्मार्ट मीटर से बिजली कंपनी हर क्षेत्र की बिजली की मांग को समझकर आसानी से योजना बना सकेगी। ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने राज्य के प्रत्येक बिजली उपभोक्ता के घरों में स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य करने की घोषणा की है।

स्मार्ट मीटर के फायदे

  • आपको प्रति डिवाइस उपयोग का पता चलेगा।
  • आप दैनिक उपयोग को देखकर इसे प्रबंधित कर सकते हैं।
  • बिजली जाने पर आपको शिकायत नहीं करनी पड़ेगी।
  • आपको इसे मोबाइल रिचार्ज की तरह प्रीपेड रिचार्ज करना होगा।
  • स्मार्ट मीटर की वजह से बिजली चोरी रुकेगी।
  • बिजली बिल जमा करने के लिए कतार से छुटकारा मिलेगा।
  • गलत रीडिंग के कारण गलत बिल आने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
  • स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Tapi-Karjan Lift Project: गुजरात में जल्द लागू होगी ये योजना, इन जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 22, 2025 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें