TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Gujarat Election Results 2022: जामनगर उत्तर से भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने किया रोड शो, पति रवींद्र जडेजा भी आए नजर

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात के जामनगर उत्तर से भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने जामनगर में अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ रोड शो किया। आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह AAP उम्मीदवार करशनभाई करमूर से 50,456 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं। https://twitter.com/AHindinews/status/1600779094756851712 चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात […]

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात के जामनगर उत्तर से भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने जामनगर में अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ रोड शो किया। आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह AAP उम्मीदवार करशनभाई करमूर से 50,456 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं। चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात में भाजपा 22 सीटों पर जीत दर्ज़ कर 136 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 2 सीट पर जीत दर्ज़ कर 14 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी 1, निर्दलीय 2 और AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है।  

एक दिसंबर को हुआ था मतदान

जामनगर उत्तर में 1 दिसंबर को मतदान हुआ था। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के चरण 1 में जामनगर शहर में कुल औसत मतदान 2017 की तुलना में कम मतदान दर्ज किया गया था। इस बीच, बीजेपी गुजरात में भारी जीत की ओर बढ़ रही है। सत्तारूढ़ दल 150 से अधिक सीटों पर विजयी होने की ओर अग्रसर है। कांग्रेस के नाम गुजरात विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटों का रिकॉर्ड है। 1985 में पार्टी ने 149 सीटें जीतीं थी। भाजपा के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है क्योंकि वह वर्तमान में 154 सीटों पर आगे है।


Topics:

---विज्ञापन---