---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat Election 2022: AAP ने जारी की 15वीं लिस्ट, सभी 182 सीटों पर कंडीडेट घोषित

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी 15वीं लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 3 उम्मीदवारों की 15वीं लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने सिधपुर से महेंद्र प्रताप राजपूत, मतर से लालजी परमार और ऊधना से महेंद्र पाटिल का नाम शामिल है। इसके पहले पार्टी ने अपनी 14वीं लिस्ट […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Nov 12, 2022 17:25

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी 15वीं लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 3 उम्मीदवारों की 15वीं लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने सिधपुर से महेंद्र प्रताप राजपूत, मतर से लालजी परमार और ऊधना से महेंद्र पाटिल का नाम शामिल है। इसके पहले पार्टी ने अपनी 14वीं लिस्ट जारी की थी।

---विज्ञापन---

आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए थराड से विरचंदभाई चावड़ा, जामनगर साउथ से विशाल त्यागी, जमजोधपुर से हेमंत खावा, तलाला से देवेंदर सोलंकी, ऊना से सेजलबेन खूंट, भावनगर रूरल से खुमानसिंह गोहिल, खंभात से अरुण गोहिल, करजन से परेश पटेल, जलालपुर से प्रदीपकुमार मिश्रा और अम्बरगांव से अशोक मोहनभाई पटेल को टिकट दिया है।

राज्य में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे और नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव के साथ ही घोषित होंगे। पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी।

First published on: Nov 12, 2022 05:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें