मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा के धरोई बांध पर बांध का उद्घाटन किया। देश के सबसे लंबे और राज्य के पहले धरोई एडवेंचर फेस्ट का उद्घाटन 23 मई को होगा। ‘एडवेंचर फेस्ट’ में जमीन, पानी और आसमान में रोमांचकारी अनुभवों के साथ 10 से ज्यादा गतिविधियों समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। पर्यटकों के लिए दरबारी टेंट, प्रीमियम टेंट, डीलक्स टेंट जैसे अत्याधुनिक एसी टेंट सिटी और 100 से अधिक बिस्तरों की अनुमानित क्षमता वाली एसी डॉरमेट्री सहित कुल 21 टेंट स्थापित किए गए हैं। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 23 मई 2025 को करेंगे।
एडवेंचर फेस्ट में क्या होता है?
देश का सबसे लंबा और राज्य का पहला ‘धरोई एडवेंचर फेस्ट’ मेहसाणा जिले के सतलासना तालुका में प्रसिद्ध धरोई बांध पर आयोजित किया जा रहा है। गुजरात पर्यटन विभाग और एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया-एटीओएआई द्वारा धरोई में पहली बार आयोजित इस ‘एडवेंचर फेस्ट’ में जमीन, पानी और आकाश में रोमांचक अनुभवों के साथ 10 से अधिक गतिविधियां, आवास के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एसी टेंट सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।
पानी में होंगी कई सारी गतिविधियां
‘धरोई एडवेंचर फेस्ट’ के बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने कहा कि इस फेस्ट में हाइड्रोपावर बोट्स और पैरासेलिंग एक्टिविटीज जैसे अलग-अलग आकर्षण देखने को मिलेंगे। इसी प्रकार, हवाई गतिविधियों में पैरामोटरिंग के साथ-साथ जमीन पर की जाने वाली गतिविधियां जैसे चट्टान पर चढ़ना और बोल्डरिंग, ट्रैकिंग और हाइकिंग ट्रेल्स, माउंटेन बाइकिंग, साइकिलिंग और कैम्पिंग आदि शामिल हैं। इस महोत्सव में आने वाले पर्यटकों को यादगार अनुभव देने के लिए मनोरंजन के लिए हर शाम सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है। इसके साथ ही तारा दर्शन और खगोल विज्ञान शिविर, प्रकृति भ्रमण और फोटोग्राफी पर्यटन भी आयोजित किए गए हैं।
आवास के लिए अलाग्रैंड टेंट सुविधा
इसके अलावा, पर्यटकों के एक्सीलेंट एकोमोडेशन के लिए अत्याधुनिक एसी टेंट सिटी की व्यवस्था की गई है, जिसमें दरबारी टेंट, प्रीमियम टेंट, डीलक्स टेंट आदि विभिन्न श्रेणियों में कुल 21 टेंट तथा 100 से अधिक बिस्तरों की अनुमानित क्षमता वाली एसी डॉरमेट्री के साथ-साथ खाने के लिए आधुनिक डाइनिंग हॉल की सुविधा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस एडवेंचर फेस्ट में प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं, सर्टिफाइड राइड, आग से बचने के उपाय आदि जैसे विभिन्न सुरक्षा संबंधी मामलों को ध्यान में रखते हुए अच्छी व्यवस्थाएं भी की गई हैं। राजवाड़ी सुइट, प्रीमियम टेंट और डीलक्स एसी स्विस कॉटेज के पैकेज में नाश्ता, दोपहर का भोजन, दोपहर की चाय और रात का खाना शामिल होगा।
कब से हो रही है बुकिंग शुरू?
‘धरोई – एडवेंचर फेस्ट’ महज एक महोत्सव नहीं है, बल्कि प्राकृतिक वातावरण में रोमांच, संस्कृति और यादगार अनुभवों का अनूठा समागम है। पर्यटन मंत्री ने सभी पर्यटकों को इस अवकाश के दौरान अपने परिवार और दोस्तों के साथ धरोई की यात्रा करके एक रोमांचक और यादगार अनुभव का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया है। इसके अलावा, पर्यटन विभाग ने एक बयान में कहा कि ‘धरोई एडवेंचर फेस्ट’ की बुकिंग और ज्यादा जानकारी www.gujarattourism.com, www.dharoiadventurefest.com और www.bookmyshow.com वेबसाइटों से मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- एक ही दिन में तोड़ डाले 8500 घर, गुजरात में बरपा 50 बुलडोजरों का कहर