---विज्ञापन---

गुजरात में यहां बन रहा World Class रेलवे स्टेशन; पूरा हुआ 25 फीसदी काम

Gujarat Built World Class Railway Station: गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन को मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब की थीम पर विकसित किया जा रहा है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 13, 2024 15:26
Share :
Gujarat Built World Class Railway Station

Gujarat Built World Class Railway Station: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य को वर्ल्ड क्लास बनाने का भी काम कर रही है। इसी मिशन के तहत राज्य में अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के कई पुराने रेलवे स्टेशनों का रेनोवेशन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में सूरत के रेलवे स्टेशन का रेनोवेशन हो रहा है। इस रेलवे स्टेशन को मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब की थीम पर विकसित किया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। फिलहाल, रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम जोरों पर चल रहा है और अब तक करीब 25 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

‘पूरा हुआ 25 फीसदी काम’

रेलवे पीआरओ विनीत अभिषेक ने बताया कि रेलवे स्टेशन के विकास का करीब 25 फीसदी काम पूरा हो चुका है। शुरुआत में तार शिफ्टिंग समेत कई कार्यों के कारण भूमि अधिग्रहण में देरी हुई थी। लेकिन अब काम पूरे जोरों पर है और साल 2027 के अंत तक रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का अधिकांश काम पूरा हो जाएगा। वहीं, सिटको के डीजीएस जेनिन शाह ने कहा कि यह प्रोजेक्ट सूरत रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी और यात्री सुविधा को नई दिशा देगा। हालांकि, फिलहाल प्लेटफार्म पर ब्लॉक लेने का निर्णय रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद ही लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की लागत में रेल मंत्रालय 63 प्रतिशत, राज्य सरकार 24 प्रतिशत और सूरत नगर निगम 3 प्रतिशत का योगदान रहेगा।

---विज्ञापन---

ट्रेनों का पार्सल कार्यालय

सूरत रेलवे स्टेशन पर चार प्लेटफार्म हैं। जिसमें दो और प्लेटफॉर्म जोड़े जाएंगे। जिसमें एक प्लेटफार्म रेलवे गुड्स यार्ड की ओर बनाया जाएगा जबकि दूसरा प्लेटफार्म पार्सल कार्यालय के सामने बनाया जाएगा। सूरत से मुंबई के बीच ट्रेन रेलवे गुड्स यार्ड की ओर बनने वाले प्लेटफार्म से चलाई जाएगी। जबकि वडोदरा और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों को पार्सल कार्यालय के पास बन रहे प्लेटफार्म से चलाया जाएगा।

बनाया जाएगा विशाल स्टेशन कैम्पस

वराछा की ओर एक विशाल स्टेशन कैम्पस बनाया जाएगा। इसके लिए प्लेटफार्म नंबर 4 का संचालन पूरा हो चुका है। जल्द ही प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिसे दिसंबर के अंत तक शुरू किया जा सकता है। साथ ही कौन सी ट्रेन किस स्टेशन से रवाना होगी। इसकी भी आधिकारिक घोषणा की जल्द की जा सकती है।

---विज्ञापन---

नए स्टेशन में कुछ सुविधाएं मिलेंगी

  • स्टेशन से एक नया पूर्व-पश्चिम दृष्टिकोण
  • यात्री इंटरचेंज प्लाजा
  • बीआरटीएस/सिटी बस टर्मिनल
  • मेट्रो ट्रेन की सुविधा
  • पार्किंग स्थल
  • मनोरंजन क्षेत्र
  • व्यावसायिक भवन
  • ऊंचा गलियारा
  • स्काई वॉक
  • भीड़

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 13, 2024 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें