TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

VIDEO: गुजरात में ढहा पुल, ट्रक समेत कई गाड़ियां नदी में गिरीं, 6 लापता

Gujarat Bridge Collapsed In Surendranagar District: गुजरात में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी इलाके में नेशनल हाइवे को चूड़ा से जोड़ने वाला एक पुराना पुल ढह गया। इसके चलते डंपर, बाइक समेत कई गाड़ियां नदी में गिर गईं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में कम से कम 10 लोग बह […]

Bridge Collapsed In Gujarat
Gujarat Bridge Collapsed In Surendranagar District: गुजरात में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी इलाके में नेशनल हाइवे को चूड़ा से जोड़ने वाला एक पुराना पुल ढह गया। इसके चलते डंपर, बाइक समेत कई गाड़ियां नदी में गिर गईं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में कम से कम 10 लोग बह गए और चार लोगों को बचा लिया गया है। बाकी छह लोगों की तलाश जारी है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और सरकारी अधिकारी भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। बचाए गए लोगों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया।

देखिए VIDEO...

डंपर के गुजरने से ढहा पुल- कलेक्टर

जिला कलेक्टर केसी संपत ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा तहसील से जोड़ने वाला पुल 40 साल पहले बना था। अधिकारियों ने पुल से भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया था। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि एक डंपर के पुल के ऊपर से गुजरने की कोशिश के बाद पुल ढह गया। कलेक्टर ने कहा कि पुल पहले ही सड़क और भवन विभाग को सौंप दिया गया है और एक नई संरचना बनाने की मंजूरी भी दे दी गई है।  

एक साल पहले मोरबी में गिरा पुल, 160 की गई थी जान

इससे पहले अक्टूबर 2022 में मोरबी शहर में मच्छू नदी पर केबल सस्पेंशन पुल ढह गया था। इस हादसे में 350 से अधिक लोग नदी में गिर गए थे। करीब 160 लोगों की मौत हुई थी। मामले में रखरखाव और प्रबंधन में शामिल ओरेवा समूह के नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यह भी पढ़ें: VIDEO: क्या है Ophelia जिसने बरपाया अमेरिका में कहर? 80 लाख लोग हुए प्रभावित


Topics:

---विज्ञापन---