---विज्ञापन---

Gujarat Assembly Elections Phase 1: PM मोदी ने की फर्स्ट वोटर्स से की अपील, बोले- रिकॉर्ड संख्या में करें मतदान

Gujarat Assembly Elections Phase 1: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज जारी है। वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से, खासकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, “आज गुजरात चुनाव का पहला चरण […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 1, 2022 08:48
Share :

Gujarat Assembly Elections Phase 1: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज जारी है। वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से, खासकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, “आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।”

---विज्ञापन---

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे शुरू हुआ। कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में फैले 89 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।

कुल 2,39,76,670 मतदाता जो आज शाम 5 बजे तक अपना वोट डालेंगे, वे 788 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जो पहले चरण के लिए मैदान में हैं। मतदाताओं की कुल संख्या में से 1,24,33,362 पुरुष, 1,1,5,42,811 महिलाएं और 497 तीसरे लिंग के हैं। 4 लाख से अधिक पीडब्ल्यूडी मतदाता वोट डालने के पात्र हैं।

---विज्ञापन---

9.8 लाख सीनियर सिटीजन करेंगे मतदान

लगभग 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता (80+) और लगभग 10,000 मतदाता जो 100 और उससे अधिक हैं, मतदान करने के पात्र हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, 5,74,560 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है जबकि 4,945 मतदाता 99 साल से ऊपर के हैं। 163 एनआरआई मतदाता हैं, जिनमें 125 पुरुष और 38 महिलाएं हैं। 14,382 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 3,311 शहरी क्षेत्रों में और 11,071 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

13,065 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग

पहले चरण के मतदान के दौरान 19 जिलों के 13,065 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा गांधीनगर में एक राज्य स्तरीय निगरानी कक्ष कार्यरत है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 6.30 बजे से मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक लगातार निगरानी की जाएगी।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पूरी व्यवस्था की गई है। पहले चरण में कुल 25,430 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इन 13,065 मतदान केंद्रों में से लाइव वेबकास्ट किया जाएगा।

प्रमुख उम्मीदवारों में ये बड़े नाम शामिल

प्रमुख उम्मीदवारों में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से, आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदन गढ़वी खंभालिया से, कांग्रेस के पूर्व नेता और वीरमगाम से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल, कांग्रेस के पूर्व नेता और अब गांधीनगर दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर चुनाव लड़ रहे हैं।

आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया कटारगाम निर्वाचन क्षेत्र से, गुजरात के गृह मंत्री (राज्य) हर्ष संघवी मजूरा से, रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से, गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी भावनगर ग्रामीण से, कुंवरजी बावलिया जसदान से, कांतिलाल अमृतिया मोरबी से और जयेश रडाडिया मोरबी से चुनाव लड़ रहे हैं। वाघोडिया से बीजेपी के पूर्व विधायक मधु श्रीवास्तव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। इसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Dec 01, 2022 08:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें