Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पेट्रोल भराने गए किसान के साथ स्कैम, ठगों ने अकाउंट से उड़ा लिए सारे पैसे

Farmer scammed at petrol pump: अहमदाबाद में पेट्रोल भराने गए किसान के साथ स्कैम हो गया। दरअसल, जब उसने पेमेंट के लिए अपना एटीएम कार्ड दिया तो साइबर ठगों ने उसके अकाउंट से सारे पैसे उड़ा लिए।

Farmer scammed at petrol pump: सरकार और प्रशासन स्कैमर्स के खिलाफ समय-समय पर एक्शन लेती रहते हैं लेकिन ये किसी न किसी तरह से लोगों को अपना शिकार बना ही लेते हैं। इसी बीच अहमदाबाद से स्कैम से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। यहां पर स्कैमर्स ने एक किसान के अकाउंट से सभी पैसे निकास लिए। दरअसल, पीड़ित किसान पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गया था। यहां पर जैसे ही उसने चार लीटर पेट्रोल के लिए भुगतान करने के लिए अपना एटीएम कार्ड दिया तो उसका पूरा अकाउंट ही खाली हो गया। जब उसके फोन पर मैसेज आया तो वह एकदम हैरान रह गया। इस मामले में पीड़ित किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर कराई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

16 हजार रुपए का लगा चूना

जानकारी के अनुसार, देवभूमि में रहने वाला 34 वर्षीय विशाल हिरपारा नाम का किसान अपने वाहन में पेट्रोल पंप से चार लीटर पेट्रोल भराने गया था। पेमेंट के लिए उसने अपना एटीएम कार्ड दिया। इसी दौरान जब 400 रुपए भुगतान करने के लिए कार्ड को मशीन पर स्वाइप किया गया तो उसके अकाउंट में जमा 16,000 रुपए उड़ गए। जब शख्स को इस साइबर स्कैम के बारे में पता चला तो उसने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसने अपने एटीएम कार्ड या बैंक की डिटेल्स के किसी के साझा नहीं की और  न नहीं उसका एटीएम कोई और इस्तेमाल करता है। ये भी पढ़ें: भूख से दम तोड़ने वाले भिखारी के पास मिला सवा लाख कैश ये भी पढ़ें: नहाते हुए देवर ने वीडियो बनाया, पति को बताया तो उसने जो किया...

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि जालसाजों ने पीओएस डिवाइस में चिप लगा रखी होगी, जिसके जरिए उनके पास किसान के अकाउंट और एटीएम की सारी जानकारी पहुंची होगी और उन्होंने किसान के बैंक से पैसों को उड़ा लिया। किसान की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि साइबर अपराध से संबंधित कई मामले सामने आते रहते हैं। कई महीने पहले सांसद के अकाउंट से साइबर ठगों ने लाखों रुपए निकल लिए थे।


Topics:

---विज्ञापन---